Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobikwik अब ट्रेडिंग भी करवाएगी, SEBI से मिला ब्रोकरेज लाइसेंस; प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद-बेच सकेंगे शेयर

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 07:14 PM (IST)

    वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को सेबी से ब्रोकरेज लाइसेंस मिला है। कंपनी अब पेमेंट बिजनेस के साथ ब्रोकरेज बिजनेस में भी इंटर कर चुकी है। Mobikwik की सहायक कंपनी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (MSBPL) के जरिए भी अब निवेशक ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसके जरिए शेयर खरीद और बेच सकते हैं।

    Hero Image
    Mobikwik अब ट्रेडिंग भी करवाएगी, SEBI से मिला ब्रोकरेज लाइसेंस

    नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (Mobikwik Systems Limited) अब शेयर मार्केट में ब्रोकरेज का काम भी करेगी। उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। अब MSBPL इक्विटी ट्रेडों (Equity Trading) की खरीद, बिक्री, लेनदेन, क्लियरिंग और सेटलमेंट जैसी सर्विस प्रदान कर सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी स्थापना के बाद से, Mobikwik एक डिजिटल पेमेंट कंपनी से एक फिनटेक प्लेटफॉर्म बन चुकी है। कंपनी 176.4 मिलियन से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं और 4.6 मिलियन व्यापारियों के व्यापक नेटवर्क के साथ बड़े पैमाने पर कंज्युमर पेमेंट बिजनेस संचालित करती है। इसका लोन देने का बिजनेस तेजी से विस्तार कर रहा है। इसके अलावा इसका वेल्थ मैनेजमेंट क्षेत्र से जुड़ा काम भी तेजी से ग्रो कर रहा है।

    इसमें फिक्सड डिपॉजिट (FD), म्यूचुअल फंड (MF), SIP, डिजिटल गोल्ड और Lens.Ai जैसै कई प्रोडक्ट शामिल हैं। सेबी से मिला यह लाइसेंस मोबिक्विक को अपने वेल्थ डिस्ट्रिब्युशन क्षेत्र में तेजी से विकास करने और पूरे कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम में अपनी पेशकशों का विस्तार करने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार करता है, जिससे एक व्यापक फिनटेक प्लेटफॉर्म के रूप में बढ़ने की दिशा में बल मिलता है।

    Mobikwik के को-फाउंडर, एमडी और CEO बिपिन प्रीत सिंह ने इस विकास के बारे में अपनी खुशी जताते हुए कहा, "स्टॉक ब्रोकिंग लाइसेंस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम भारतीय इक्विटी मार्केिट में प्रवेश कर रहे हैं। भारत में रिटेल निवेशकों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और हमारा मानना ​​है कि हमारा प्लेटफ़ॉर्म उपयोगकर्ताओं को मार्केट में अपना पहला कदम रखने और निवेश करने में मदद कर सकता है। इसके साथ, हम एक फुल-स्टैक फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं जो भारत की बड़ी आबादी के लिए डिजिटल वित्तीय सेवाओं को अपनाना आसान बनाता है।"

    यह इस तिमाही के दौरान मोबिक्विक ग्रुप द्वारा प्राप्त दूसरा सर्टिफिकेट है। इससे पहले अप्रैल में, जाकपे ईपेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड Zaakpay को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner