44 रुपये वाले बैंक शेयर में आई तेजी, खास प्लान से गदगद निवेशक, 5 साल के अंदर एक लाख करोड़ रुपये का बड़ा टारगेट
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2030 तक लोन बुक को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने के लिए एक स्ट्रैटेजिक रोडमैप शेयर किया है। बैंक की ओर से जारी इस बयान के बाद शेयरों पर इसका पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला। 8 सितंबर को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए।

नई दिल्ली। 8 सितंबर को फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इस दौरान उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर (Ujjivan Small Finance Bank Shares) 4 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल, इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्त वर्ष 2030 तक लोन बुक को 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने के लिए एक स्ट्रैटेजिक रोडमैप शेयर किया है। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा गया कि इस लक्ष्य के लिए उसे पूंजी जुटाने की फौरन कोई जरूरत नहीं दिखती है। कंपनी ने कहा कि इसका टारगेट सिक्योर्ड लोन बुक को 65-70 प्रतिशत तक बढ़ाना है।
बैंक की ओर से जारी इस बयान के बाद शेयरों पर इसका पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिला। 8 सितंबर को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए। शेयर 42.59 रुपये के स्तर पर खुले और 44.44 रुपये का हाई लगाया, और 44.17 रुपये पर बंद हुए।
क्या है स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्लान
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कहा कि इस ग्रोथ से बैंक के ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाने में मदद मिलेगी और 752 से लगभग 1,150 शाखाओं तक विस्तार संभव होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि इस पूरी कवायद का लक्ष्य अपने क्लाइंट बेस के लिए क्रॉस-सेलिंग को बढ़ाना है, जिसमें आईपीओ-एएसबीए, इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जैसे ऑफर्स शामिल हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजीव नौटियाल ने कहा, "वित्त वर्ष 30 तक 1 लाख करोड़ रुपये की ग्रॉस लोन बुक का हमारा रोडमैप, स्मॉल फाइनेंस बैंक बनने के बाद से स्थापित नींव पर आधारित है। इस अवधि में, हमने अपनी ग्रॉस लोन बुक को FY17 में 7,560 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 33,287 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है।"
बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने इस साल अब तक 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।