Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: लूट सको तो लूट लो! GMP है 32 रुपये, आ गया है ये धमाकेदार आईपीओ

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    प्राइमरी मार्केट में एक नए आईपीओ (Smartworks Coworking IPO) ने एंट्री ली है। इसका सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही निवेशकों के बीच इसके लिए हौड़ दिखाई दे रही है। सुबह 9.41 बजे इस आईपीओ (IPO GMP) का जीएमपी (Smartworks Coworking IPO GMP) 32 रुपये दर्ज किया गया है। अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है।

    Hero Image
    आज खुलेगा Smartworks Coworking IPO, जानें प्राइस बैंड और जीएमपी

     नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आए दिन कई आईपीओ आते रहते हैं। आज सुबह 10 बजे ऐसा ही एक आईपीओ (Smartworks Coworking IPO) अपनी एंट्री ले ली है। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (Smartworks Coworking IPO GMP) 32 रुपये चल रहा है। मौजूदा प्रीमियम (IPO GMP) के हिसाब से इस आईपीओ से निवेशकों को 7.86 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका इश्यू प्राइस 407 रुपये होगा और मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से जीएमपी 439 रुपये हो सकता है।

    Smartworks Coworking IPO डिटेल

    ये मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ होने वाला है। इसका सब्सक्रिप्शन आज 10 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। आइए इसके प्राइस बैंड और अन्य जानकारी भी देख लेते हैं।

    • प्राइस बैंड- 387 रुपये से 407 रुपये
    • लॉट साइज -36 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,652 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 387 रुपये से 407 रुपये है। इसे खरीदने के लिए 36 शेयर्स लेने होंगे। इसका मतलब है कि लॉट साइज 36 शेयर्स का है। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कम से कम 14,652 रुपये निवेश करने होंगे।

    इस आईपीओ के तहत कंपनी ऑफर फोर सेल 33,79,740 इक्विटी शेयर और फ्रेश इश्यू 4,450 मिलियन शेयर इश्यू करेंगे।

    कौन है Registrar?

    इस आईपीओ का Registrar MUFG Intime India Private Limited होने वाला है।

    कौन कितना कर सकता है निवेश?

    इस आईपीओ में रिटेल निवेशक 2 लाख रुपये तक बोली लगा सकते हैं। वहीं QIB Investors 1,02,94,668 रुपये तक और NIB Investors 73,90,764 रुपये तक लगा पाएंगे।

    कब होगी अलॉटमेंट?

    इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ की अलॉटमेंट (Smartworks Coworking IPO Allotment date) 15 जुलाई तक हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं गई है।

    डिस्क्लेमर: यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।