Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: आईपीओ ने किया निवेशकों को मालामाल, लिस्टिंग प्राइस देख खुशी से फूले न समाय; देखें डिटेल्स

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 10:21 AM (IST)

    इस आईपीओ की लिस्टिंग का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था। आज Crizac IPO बीएसई और एनएसई दोनों में एंट्री ली है। निवेशकों को एक शेयर (Crizac Share Price) पर ही 36.05 रुपये का मुनाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि ये कितने पर लिस्ट हुआ है और इससे कुल मुनाफा कितना मिलता है।

    Hero Image
    Crizac IPO एनएसई पर शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला मुनाफा!

     नई दिल्ली। Crizac IPO सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई को खुल 4 जुलाई को बंद हुआ था। आज इसकी बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग थी। ये एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ है। सबसे पहले इसकी लिस्टिंंग (Crizac listing Price) प्राइस जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crizac IPO का क्या लिस्टिंग प्राइस ?

    आज Crizac IPO एनएसई पर 14.71 फीसदी के मुनाफे पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये था। हालांकि ये 281.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। निवेशकों को इसके हर एक शेयर (Crizac Share Price) पर 36.05 रुपये का मुनाफा हुआ है। इसका लॉट साइज 61 शेयर्स का है। इसके मुताबिक निवेशकों को कुल 61x36.05 रुपये=2199.05 रुपये का मुनाफा हुआ है।

    निवेशकों ने इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 14,945 रुपये लगाएं, जो अब 17,144.05 रुपये बन गए हैं।

    कितने लोगों ने किया आवेदन?

    एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक Crizac IPO के लिए 1,54,56,80,464 आवेदन आए हैं। इनमें से रिटेल निवेशक 13,23,03,754 शामिल हैं। इसका सब्सक्रिप्शन 59.82 गुना तक भरा था। जबकि रिटेल निवेशक का सब्सक्रिप्शन 10.24 गुना तक भरा था।

    Crizac IPO बेसिक डिटेल्स

    • प्राइस बैंड- 233 रुपये से लेकर 245 रुपये
    • लॉट साइज- 61 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,945 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Crizac IPO Price Band) 233 रुपये से लेकर 245 रुपये रुपये है। इसका लॉट साइज (Crizac IPO Lot Size) 61 शेयर्स का है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 14,945 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

    कितना है Crizac Share Price?

    सुबह 11.51 बजे इसके एक शेयर का दाम 309.15 रुपये चल रहा है। इसके शेयर में अब तक 28.10 रुपये की बढ़ोतरी आई है। ये 10 फीसदी है। ये अपने अब तक के सबसे हाई प्राइस पर ट्रेड कर रहा है। 

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)