IPO News: बस कुछ घंटे और... छूमंतर हो जाएगा ये आईपीओ; GMP के पीछे दीवाने हुए निवेशक
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज 11 जुलाई को बंद हो जाएगा। ये 9 जुलाई 2025 को खुला था। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम अपनी ऊंचाइयां छू रहा है। सुबह 10.48 बजे 30 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 24.39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चलिए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली। इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में तहलका मचा दिया है। सुबह 10.57 बजे इस आईपीओ का जीएमपी 30 रुपये दर्ज किया है। इस आईपीओ से निवेशकों को 24.39 फीसदी मुनाफा हो सकता है। आइए पहले इसका इश्यू प्राइस और लिस्टिंग कीमत देखते हैं।
कितना होगा लिस्टिंग प्राइस?
Asston Pharmaceuticals IPO का इश्यू प्राइस 123 रुपये हैं। मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 153 रुपये हो सकता है।
Asston Pharmaceuticals IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 115 रुपये से 123 रुपये
- लॉट साइज- 1000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 2 लॉट या 246000 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Asston Pharmaceutical IPO Price Band) 115 रुपये से 123 रुपये है। इसका लॉट साइज (Asston Pharmaceutical IPO lot size) 1000 शेयर्स का होने वाला है। हालांकि इसका सब्सक्रिप्शन खरदीने के लिए रिटेल निवेशकों 2000 शेयर्स या 2 लॉट लेने होंगे। इसके लिए उन्हें 246,000 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 16,06,000 शेयर इश्यू करने वाली है।
कब होगी अलॉटमेंट?
Asston Pharmaceuticals IPO की अलॉटमेंट 14 जुलाई हो सकती है।
कैसे करें अलॉटमेंट चेक?
किसी भी आईपीओ की अलॉटमेंट जिस एक्सचेंज पर लिस्ट हो रहा है, वहां चेक कर सकते हैं। ये बीएसई का एसएमई आईपीओ है, इसलिए आप इसका अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।
बीएसई पर कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आपको गूगल पर BSE Allotment Status सर्च करना होगा।
स्टेप 2- अब यहां आपको दिए गए विकल्प में जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 3- जैसे Issue Type में Equity पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब Issue Name पर कंपनी के नाम का चयन करें।
स्टेप 5- इसके बाद Application No. वाले ऑप्शन पर नंबर दर्ज करें। इसके अलावा पैन नंबर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
स्टेप 6- अंत में I’m Not Robot वाले ऑप्शन पर टिक कर search वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।