अरे वाह! एक ही दिन में 229 रु बढ़ा छोटी सी कंपनी का शेयर, आखिर क्या है वजह
एसएमएस लाइफसाइंसेज (SMS Lifesciences Share) के शेयर में आज 200 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह उछाल यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा तेलंगाना स्थित कंपनी के एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को वीएआई स्टेटस के साथ ईआईआर सौंपे जाने के बाद आया। कंपनी का शेयर एनएसई पर 1236 रुपये पर खुला और 1376.60 रुपये तक पहुंचा।

नई दिल्ली। स्मॉल कैप कंपनियों (Small Cap Companies) में रिस्क तो होता है, मगर तेजी से भारी रिटर्न देने की क्षमता भी होती है। अकसर स्मॉल कंपनियों के शेयर एक ही दिन में काफी उछल जाते हैं। ऐसा ही एक शेयर एसएमएस लाइफसाइंसेज इंडिया (SMS Lifesciences India), जिसका शेयर आज 200 रु से ज्यादा उछला। एसएमएस लाइफसाइंसेज का शेयर (SMS Lifesciences India Share Price) 229.40 रु तक चढ़ा।
एसएमएस लाइफसाइंसेज का शेयर NSE पर 1236 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 1376.60 रु तक उछला, जबकि मंगलवार को 1147.20 रु पर बंद हुआ था। करीब डेढ़ बजे इसका शेयर 185.70 रु या 16.19 फीसदी की मजबूती के साथ 1332.90 रु पर चल रहा है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 404 करोड़ रु है। आगे जानिए कि आज इसके शेयर में क्यों तेजी आई है।
ये भी पढ़ें - इस रहस्यमयी शख्स के पास अंबानी-अडानी से ज्यादा दौलत, पर किसी ने नहीं देखा चेहरा, काम जानकर रह जाएंगे हैरान
इसलिए उछला SMS Lifesciences Share
एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट्स (API) बनाने वाली एसएमएस लाइफसाइंसेज के मुताबिक अमेरिकी दवा रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) ने कंपनी को 15 जुलाई की रात काजीपल्ली, तेलंगाना में स्थित इसके एपीआई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (यूनिट 1) के लिए Voluntary Action Indicated (VAI) स्टेटस के साथ Establishment Inspection Report (EIR) सौंपी है।
इसी के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार मजबूती देखने को मिली है। इसका शेयर बीते 5 दिनों में करीब 14 फीसदी और 1 साल में करीब 61 फीसदी ऊपर चढ़ा है।
क्या होती है EIR
EIR, यूएसएफडीए के निरीक्षण के नतीजों का सारांश होता है। इसमें रेगुलेटरी कम्प्लायंस, कोई कमी और सुधारात्मक कार्रवाई शामिल होती है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर केवल जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।