Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रहस्यमयी शख्स के पास अंबानी-अडानी से ज्यादा दौलत, पर किसी ने नहीं देखा चेहरा, काम जानकर रह जाएंगे हैरान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:29 PM (IST)

    बिटकॉइन (Bitcoin) के जनक कहे जाने वाले सतोशी नाकामोतो की नेटवर्थ (Satoshi Nakamoto Net Worth) 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। हैरानी की बात यह है कि सतोशी का चेहरा किसी ने नहीं देखा। यह पुष्टि भी नहीं हुई है कि बिटकॉइन को उन्होंने ही बनाया है। बिटकॉइन का वर्तमान मूल्य (Bitcoin Live Price) 1 करोड़ रुपये से ऊपर है।

    Hero Image
    11 लाख करोड़ से ज्यादा का मालिक है Bitcoin फाउंडर

    नई दिल्ली। भारत के टॉप अमीरों में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अदाणी (Gautam Adani) शामिल हैं। इनमें अंबानी की नेटवर्थ 9.60 लाख करोड़ रु है, जबकि अदाणी 5.85 लाख करोड़ रु की दौलत के मालिक हैं। मगर क्या आपने सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) का नाम सुना है? शायद न सुना हो। मगर बिटकॉइन (Bitcoin) का नाम तो सुना ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतोशी नाकामोतो को बिटकॉइन का फाउंडर कहा जाता है। मगर इसकी कोई  पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी सतोशी की नेटवर्थ (Satoshi Nakamoto Net Worth) 11 लाख करोड़ रु से अधिक आंकी गयी है, जो अंबानी-अदाणी से भी ज्यादा है। मगर हैरानी की बात ये है कि उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा। 

    ये भी पढ़ें - ये क्या हुआ! आर्मी ट्रक बनाने वाली Ashok Leyland के शेयर की कीमत रह गई आधी, हो गया बड़ा खेल

    आखिर किसने बनाई Bitcoin

    इस बात कि पुष्टि नहीं हुई है कि बिटकॉइन को सतोशी नाकामोतो नामक शख्स ने बनाया है। सॉफ्टवेयर डेवलपर हैल फिन्नी (Hal Finney), कंप्यूटर साइंटिस्ट निक स्जाबो (Nick Szabo) और यहां तक कि एलन मस्क (Elon Musk) और जैक डोर्सी (Jack Dorsey) जैसे कई नामों को बिटकॉइन के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है।

    कोई ग्रुप भी हो सकता है Bitcoin फाउंडर

    कहा जाता है कि बिटकॉइन फाउंडर को कोई ग्रुप भी हो सकता है। मगर फिलहाल वो जो भी है अब दुनिया में 12वां सबसे अमीर व्यक्ति (या समूह) है। बिटकॉइन डॉट कॉम न्यूज के अनुसार बिटस्टैम्प के एक्सचेंज रेट के हिसाब से बिटकॉइन के फाउंडर की नेटवर्थ $128.92 बिलियन डॉलर हो गयी है, जो भारतीय करेंसी में 11 लाख करोड़ रु से अधिक बनते हैं।

    Bitcoin Live Rate

    इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (World's Largest Cryptocurrency) बिटकॉइन का रेट 1 करोड़ रु से ऊपर बना हुआ है। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 इसका रेट 1,01,47,577.48 रु है। बीते 1 महीने में बिटकॉइन का रेट 11 फीसदी से अधिक बढ़ा है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner