ये क्या! आर्मी ट्रक बनाने वाली अशोक लेलैंड के शेयर की कीमत रह गई आधी, पर चिंता की नहीं कोई बात
अशोक लेलैंड के शेयर का भाव 50 फीसदी कम हो गया है। उसकी वजह है कि आज इसका शेयर बोनस एक्स-डेट पर कारोबार कर रहा है। इससे शेयर की कीमत करीब 250 रु से गिरकर 125 रु के आस-पास आ गयी है। कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 फ्री बोनस शेयर जारी किया।

नई दिल्ली। मंगलवार को BSE पर अशोक लेलैंड का शेयर 250.85 रु पर बंद हुआ था, जबकि आज ये सीधे 50 फीसदी कम होकर 125.70 रु पर खुला है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी का शेयर 50 फीसदी लुढ़क गया। अगर आपके पास इसके शेयर थे तो घबराइए मत, क्योंकि अशोक लेलैंड के शेयर का दाम गिरावट के चलते नहीं, बल्कि बोनस शेयर की एक्स-डेट के कारण कम हुआ है। आगे समझिए पूरा मामला।
ये भी पढ़ें - Stocks To Buy: जल्द कमाना है 20% रिटर्न तो खरीदें VIshal Mega Mart के शेयर, 165 रु पर पहुंचेगा स्टॉक !
अशोक लेलैंड बोनस शेयर
दरअसल बस और आर्मी ट्रक बनाने वाली अशोक लेलैंड ने बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था। इसने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए। यानी हर शेयरहोल्डर को 1 शेयर 1 फ्री बोनस शेयर मिला। बोनस शेयर की एक्स-डेट 16 जुलाई थी, इसीलिए शेयर की कीमत आधी रह गयी।
होता ये है कि जब कोई कंपनी जिस रेशियो में बोनस जारी करती है तो एक्स-डेट पर उसी अनुपात में उसके शेयर की मार्केट वैल्यू घट जाती है। अशोक लेलैंड के मामले में हर शेयर पर 1 शेयर मिला। यानी 1 शेयर के दो हो गए और इसके नतीजे में शेयर की वैल्यू भी आधी रह गयी।
शेयर की संख्या बढ़ती है, Investment वैल्यू नहीं
बोनस शेयर की एक्स-डेट पर शेयरहोल्डर्स को फ्री बोनस शेयर मिल जाते हैं, जबकि पहले से मौजूद शेयरों का मार्केट प्राइस घट जाता है। इसके नतीजे में आपके पास मौजूद शेयरों की निवेश वैल्यू जितनी होगी, उतनी ही रहेगी।
कंपनियां क्यों जारी करती हैं Bonus Shares
कंपनियाँ अपने शेयरों को रिटेल निवेशकों के लिए ज़्यादा आकर्षक बनाने, कैश डिविडेंड का ऑप्शन प्रोवाइड करने और/या फाइनेंशियल हेल्थ को दर्शाने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। कोई भी कंपनी निवेश बढ़ाने और शेयरधारकों को रिवार्ड देने के लिए भी बोनस शेयर देती है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर केवल जानकारी दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।