Stocks To Buy: जल्द कमाना है 20% रिटर्न तो खरीदें VIshal Mega Mart के शेयर, 165 रु पर पहुंचेगा स्टॉक !
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 165 रु का टार्गेट (Vishal Mega Mart Share Target) दिया है। मौजूदा रेट से कंपनी का शेयर करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने कई पॉजिटिव चीजें बताई हैं।

नई दिल्ली। Vishal Mega Mart Share Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart Share Price) खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart Share Target) के लिए 165 रु का टार्गेट दिया है, जबकि मंगलवार को इसका शेयर 137 रु पर बंद हुआ था। यानी मंगलवार के क्लोजिंग रेट से विशाल मेगा मार्ट का शेयर करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर मोतीलाल ओसवाल ने ये शेयर क्यों चुना? आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें - Stocks To Buy: किन-किन शेयरों में दांव लगाने का मौका, CITI-Motilal समेत इन ब्रोकरेज फर्म ने बताए नाम
क्या हैं Vishal Mega Mart की मजबूती
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वीएमएम (विशाल मेगा मार्ट) एक यूनीक भारतीय रिटेलर है जिसके पास टियर 2+ शहरों में मजबूत उपस्थिति (458 शहरों में 696 स्टोर) और प्रमुख उपभोग बास्केट - कपड़े (44%), सामान्य वस्तुएं और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी; दोनों में 28%) में अच्छी तरह से डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो है।
साथ ही इसके पास 73 फीसदी रेवेन्यू हिस्सेदारी के साथ एक मजबूत और सस्ता प्राइवेट ब्रांड पोर्टफोलियो और उद्योग में सबसे कम कॉस्ट स्ट्रक्चर में से एक है।
आगे कैसे होगा VMM को फायदा
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि VMM की विशिष्टता इसका ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह के वैल्यू रिटेलर्स से कड़े मुकाबले के बीच एक मजबूत आधार है।
साथ ही VMM का रेवेन्यू/EBITDA CAGR 19%/20% की दर से बढ़ेगा, जिन्हें स्टोरों की संख्या में लगभग 13% CAGR की वृद्धि, लगातार डबल डिजिट का SSG और मामूली ऑपरेटिंग लीवरेज बेनेफिट से सहारा मिलेगा।
कर्ज से मुक्त है VMM
वीएमएम की कर्ज-मुक्त बैलेंस शीट और मजबूत कॉस्ट कंट्रोल को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 25-28 के दौरान इसके प्रॉफिट में 24% CAGR की दर से ग्रोथ की उम्मीद जताई है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।