सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    2026 के पहले दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद, IRFC-NBCC और वोडाफोन आइडिया समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 08:06 AM (IST)

    आज भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) में मजबूती की उम्मीद है, गिफ्ट निफ्टी में तेजी दिख रही है। विशेषज्ञों ने पूरे साल निरंतर वृद्धि का अनुमान लग ...और पढ़ें

    Hero Image

    आज कौन-कौन से शेयरों में दिख सकता है एक्शन

    नई दिल्ली। नए साल 2026 के पहले दिन गुरुवार 1 जनवरी को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत होने की उम्मीद है। सुबह सवा 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 56.50 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 26,332 पर है। जानकारों ने उम्मीद जताई है कि साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार में लगातार ग्रोथ होगी। आइए जानते हैं आज कौन से शेयरों में ज्यादा एक्शन दिख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jindal Poly Films - जुलाई-सितंबर तिमाही में इसे 12.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल 116.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। रेवेन्यू 63.8% गिरकर 410.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 1,134.6 करोड़ रुपये था।

    Canara Bank - केंद्र सरकार ने हरदीप सिंह अहलूवालिया को 1 जनवरी से तीन महीने की अवधि के लिए केनरा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है

    Vodafone Idea - वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन ग्रुप के साथ एक एग्रीमेंट किया है और अपने प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप शेयरहोल्डर्स के साथ इम्प्लीमेंटेशन एग्रीमेंट (20 मार्च, 2017) में एक अमेंडमेंट एग्रीमेंट किया है। बदले हुए एग्रीमेंट के अनुसार, वोडाफोन ग्रुप के प्रमोटर्स से 5,836 करोड़ रुपये मिलने हैं। इसमें से, 2,307 करोड़ रुपये की तय रकम वोडाफोन ग्रुप के प्रमोटर्स अगले 12 महीनों में जारी करेंगे।

    NBCC (India) - कंपनी को केनरा बैंक और नवोदय विद्यालय समिति से 220.31 करोड़ रुपये के तीन ऑर्डर मिले हैं। इसमें बेंगलुरु के रचनाहल्ली गांव में केनरा बैंक के हेड ऑफिस एनेक्स बिल्डिंग के प्लानिंग, डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए 163.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है।

    NCC - कंपनी को दिसंबर 2025 में 1,237.24 करोड़ रुपये के चार ऑर्डर मिले। इनमें से 704.67 करोड़ रुपये बिल्डिंग्स डिवीजन से जुड़े हैं, जबकि 532.57 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिवीजन से संबंधित हैं।

    Great Eastern Shipping Company - कंपनी ने 31 दिसंबर को लगभग 51,565 DWT का एक सेकंड-हैंड मीडियम-रेंज टैंकर खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट किया है। 2013 में साउथ कोरिया में बना यह जहाज FY26 की चौथी तिमाही में कंपनी के फ्लीट में शामिल होने की उम्मीद है।

    Berger Paints India - इसकी प्रमोटर UK पेंट्स (इंडिया) ने रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत जेन्सन एंड निकोलसन (एशिया) से कंपनी में 14.48 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे उसकी शेयरहोल्डिंग बढ़कर 64.57 प्रतिशत हो गई है।

    Hyundai Motor India - यूनसू किम ने 31 दिसंबर से हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

    Redington - कंपनी को CGST गुरुग्राम कमिश्नरेट, गुरुग्राम से एक ऑर्डर मिला है, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2018–19, 2019–20 और 2021–22 के लिए 148.33 करोड़ रुपये (ब्याज और पेनल्टी सहित) की मांग की गई है।

    Adani Enterprises - कंपनी की सब्सिडियरी, अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज और होराइजन एयरो सॉल्यूशंस ने 820 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर फ्लाइट सिमुलेशन टेक्निक सेंटर (FSTC) में 39 प्रतिशत प्रभावी शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

    Indian Railway Finance Corporation - कंपनी ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) के साथ 5,000 करोड़ रुपये के स्वीकृत अमाउंट के लिए एक रुपया टर्म लोन एग्रीमेंट किया है, जिसमें से 3,000 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें - Zydus Wellness ने कर दी निवेशकों की तबियत खुश, लगाई 12% की छलांग; वजह जानकर आप भी लगाएंगे पैसा!

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें