SBI के शेयर जाएंगे 900 रुपये के पार? 8889 करोड़ की डील के ऐलान से आई बड़ी तेजी, यस बैंक से जुड़ा है मामला
भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक में 13.18 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी समूह सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की घोषणा की है। इसके बाद एसबीआई के शेयरों में बड़ी तेजी आ गई। एसबीआई के शेयर 17 सितंबर को 823.55 रुपये पर खुले और 857 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल एसबीआई के शेयर 856.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर (State Bank of India Shares) आज 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। एसबीआई के शेयरों में इस तेजी की खास वजह बताई जा रही है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने यस बैंक में 13.18 प्रतिशत हिस्सेदारी जापानी समूह सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की घोषणा की है। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 8,889 करोड़ रुपये होगी। खास बात है कि एसबीआई के शेयर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले साल जून में एसबीआई के शेयरों में 912 रुपये के उच्च स्तर देखने को मिले थे, और अब स्टॉक उस दिशा में आगे बढ़ रहा है।
जहां, एसबीआई के शेयर 3 फीसदी तक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, यस बैंक के स्टॉक्स में हल्की गिरावट देखी जा रही है। एसबीआई के शेयर 17 सितंबर को 823.55 रुपये पर खुले और 857 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, एसबीआई के शेयर 856.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
एसबीआई ने स्टैक सेल पर क्या कहा
एसबीआई ने जारी प्रेस रिलीज में कहा, "एसबीआई और अन्य शेयरधारक बैंकों द्वारा यस बैंक लिमिटेड में एसएमबीसी को आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री भारतीय बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ा क्रॉस-बॉर्डर निवेश है। इस ट्रांजेक्शन को भारतीय रिजर्व बैंक और CCI समेत आवश्यक रेगुलेटरी मंजूरी मिल गई हैं।"
YES Bank में रही एसबीआई की बड़ी हिस्सेदारी
यस बैंक में एसबीआई की बड़ी हिस्सेदारी रही है। हालांकि, अब जापानी बैंकिंग समूह एसएमबीसी को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल चुकी है। जून 2025 तक एसबीआई के पास यस बैंक में 23.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इसके अलावा, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फ़ेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई भारतीय बैंक भी यस बैंक के शेयरधारक हैं। इन बैंकों ने 2020 में यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग के दौरान लगभग 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इसमें निवेश किया था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।