Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI के लिए सोने की खदान निकला JSW सीमेंट का IPO, लिस्टिंग से पहले कमाए 78 करोड़ रुपये; लगाए थे मात्र इतने

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:37 PM (IST)

    JSW IPO News 14 अगस्त को जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ लिस्ट होने वाले है। इसकी लिस्टिंग से पहले ही देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने करोड़ों रुपये का मुनाफा बना लिया। बैंक ने पहले से ही इसमें निवेश कर रखा था। आईपीओ के जरिए SBI ने अपने शेयर बेच दिया। उसे करीब 78 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

    Hero Image
    SBI के लिए सोने की खदान निकला JSW सीमेंट का IPO

    नई दिल्ली। JSW IPO News: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के IPO का अलॉटमेंट 12 अगस्त को हुआ। 7 से 11 अगस्त तक यह आईपीओ बिडिंग के लिए ओपन था। 3,600 करोड़ रुपये का यह IPO 14 अगस्त को लिस्ट होगा। लिस्ट होने से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने इसके आईपीओ से मोटी रकम कमा ली है। बैंक ने इसके आईपीओ से पहले JSW Cement के लाखों शेयर खरीद लिए थे। और इन शेयरों को आईपीओ के जरिए बेच दिया। एसबीआई ने लिस्टिंग से पहले अपने निवेश पर 125 फीसदी का प्रॉफिट कमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिस्टिंग से पहले SBI ने JSW  के IPO से कितनी कमाई की?

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) भले ही महज 3% की मामूली लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा हो, लेकिन भारत के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक ने 3,600 करोड़ रुपये के इस इश्यू पर पहले ही 125% का शानदार रिटर्न हासिल कर लिया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर बाजार में आने से पहले ही एसबीआई के 57.75 करोड़ रुपये के निवेश ने 78 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा कमाया है।

    JSW के IPO के प्राइस बैंड की अपर साइज 147 रुपये थी। इसके अनुसार SBI को अपने निवेश पर 125 फीसदी का फायदा हुआ है। एसबीआई ने रणनीतिक रूप से 65.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अपनी हिस्सेदारी हासिल की थी, जिससे वह इस धमाकेदार निकासी के लिए तैयार हो गया था।

    JSW IPO की डिटेल

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट के IPO का प्राइस बैंड 139  रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर था। इसकी लॉट साइज 102 शेयरों की थी। यानी आपको कम से कम इतने शेयर खरीदने ही थे। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,178 (102 शेयर) है। छोटे और मध्यम आकार के संस्थागत निवेशक (sNII) के लिए, लॉट साइज 14 लॉट (1,428 शेयर) है, जिसकी कुल राशि ₹2,09,916 है। बड़े संस्थागत निवेशक (bNII) के लिए, लॉट साइज 67 लॉट (6,834 शेयर), जिसकी कुल राशि ₹10,04,598 थी।

    यह भी पढ़ें- IPO News : JSW सीमेंट का ₹3600 करोड़ का आईपीओ लॉन्च, जानें पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?

    इस IPO इश्यू साइज 3600 करोड़ रुपए है। ऑफर फॉर सेल के तहत 2000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए हैं। हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)