Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News : JSW सीमेंट का ₹3600 करोड़ का आईपीओ लॉन्च, जानें पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:35 PM (IST)

    JSW ग्रुप की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ (JSW Cement IPO) गुरुवार 7 अगस्त को खुल गया जो 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का साइज 3600 करोड़ रुपए का है और इसका प्राइस बैंड 139 से 147 रुपए है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक इसका जीएमपी 8.84 फीसदी ज्यादा रहा और शाम 7 बजे तक 0.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।

    Hero Image
    कंपनी इश्यू में मिले 800 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नए सीमेंट प्लांट को लगाने में करेगी।

    नई दिल्ली।  JSW Cement IPO overview : JSW ग्रुप की सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ (JSW Cement IPO) गुरुवार, 7 अगस्त को खुल गया, जो 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का साइज 3,600 करोड़ रुपए का है और इसका प्राइस बैंड 139 से 147 रुपए है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक इसका जीएमपी 8.84 फीसदी ज्यादा रहा और शाम 7 बजे तक 0.09 गुना सब्सक्राइब हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्वेस्टरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए 13 रुपए का जीएमपी बताया, जो 8.84 फीसदी की लिस्टिंग गेन दिखाता है। आईपीओ लॉन्चिंग से पहले इसका जीएमपी करीब 24 फीसदी पर था, जिसमें करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें की कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

    बेसिक जानकारी

    • इश्यू साइज: 3600 करोड़ रुपए
    • ऑफर फॉर सेल: 2000 करोड़ रुपए
    • प्राइस बैंड: 139 से 147 रुपए प्रति शेयर
    • लॉट साइज : 102 शेयर
    • फेस वैल्यू: 10 रुपए प्रति शेयर

    महत्वपूर्ण तारीख

    • IPO खुलने की तारीख: 7 अगस्त 2025
    • IPO बंद होने की तारीख: 11 अगस्त 2025
    • शेयर अलॉटमेंट की संभावित तारीख: 12 अगस्त 2025
    • शेयर लिस्टिंग की संभावित तारीख: 14 अगस्त 2025

    यह भी पढ़ें- Flood Damage Insurance : घर और कार बाढ़ में बहे...तो क्या मिलेगा इंश्योरेंस? एक्सपर्ट से समझें बारीकियां

    ₹2000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल

    JSW सीमेंट लिमिटेड के एमडी पार्थ जिंदल ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस आईपीओ के स्ट्रक्चर में 1,600 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है, जबकि 2,000 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

    जिसमें अपोलो मैनेजमेंट अपनी सब्सिडियरी, एपी एशिया ऑपर्चूनिस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (AP Asia Opportunistic Holdings Pte Ltd) के जरिए करीब 931.8 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगा। सिनर्जी मेटल्स करीब 938.5 करोड़ रुपए के शेयर ऑफ लोड करेगा।

    ₹800 करोड़ से नागौर में लगेगा प्लांट

    एमडी जिंदल के मुताबिक, कंपनी इश्यू में मिले 800 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नए सीमेंट प्लांट को लगाने में करेगी, जिसकी स्थापना राजस्थान के नागौर में होगी। जबकि करीब 520 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को खत्म करने या फिर कम करने में किा जाएगा। बाकी की रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल होगी।

    60 मिलियन टन प्रोडक्शन का टारगेट

    एमडी पार्थ जिंदल ने बताया कि अभी कंपनी की क्षमता 20 मिलियन टन सीमेंट के प्रोडक्शन की है, जो इस आईपीओ से 42 टन पहुंच जाएगी। कंपनी का टारगेट 60 मिलियन टन प्रोडक्शन तक पहुंचना है।

    JSW Cement Ltd. जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है, जो स्टील, एनर्जी, शिपिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट, पेंट्स, स्पोर्ट्स और वेंचर कैपिटल जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है। कंपनी ने 2009 में कर्नाटक के विजयनगर में अपनी पहली ग्राइंडिंग यूनिट से काम शुरू किया था। 

    कंपनी के पास बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क

    कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्लेंडेड सीमेंट (PSC, PCC, PPC), GGBS, ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (OPC), क्लिंकर और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC), स्क्रीन्ड स्लैग, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स और वाटरप्रूफिंग कंपाउंड जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

    31 मार्च 2025 तक कंपनी भारत में सात प्लांट्स ऑपरेट करती है, जिनमें एक इंटीग्रेटेड यूनिट, एक क्लिंकर यूनिट और पांच ग्राइंडिंग यूनिट्स हैं। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए बेचती है। 31 मार्च 2025 तक, इसके पास 4,653 डीलर, 8,844 सब-डीलर और 158 वेयरहाउस का नेटवर्क था।