IPO News: JSW सीमेंट का IPO 7 अगस्त को आएगा, जानें कितना प्राइस बैंड; GMP देख हो जाएंगे गदगद
IPO News सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का IPO 7 अगस्त को खुलेगा जिसका आकार 3600 करोड़ रुपये है। शेयर का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये तय किया गया है। IPO 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। इस इश्यू से मिली रकम का उपयोग राजस्थान में नई सीमेंट यूनिट की स्थापना और कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

नई दिल्ली। सज्जन जिंदल की JSW समूह से जुड़ी JSW सीमेंट, 7 अगस्त को अपना IPO लॉन्च करने के लिए तैयार है। इश्यू का साइज 3,600 करोड़ रुपये होगा। JSW सीमेंट IPO का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा, जबकि JSW सीमेंट के लिए एंकर निवेशक बोली की तारीख 6 अगस्त होगी।
JSW सीमेंट IPO GMP
ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, JSW सीमेंट के शेयरों का जीएमपी 12 फीसदी से ज्यादा है। इन्वेस्टरगेन ने कंपनी के शेयरों के लिए 18 रुपये का जीएमपी बताया है, जो 12.24 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन दिखाता है।
प्रारंभिक शेयर बिक्री में 1,600 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।
दस्तावेज दाखिल करते समय, JSW सीमेंट ने कहा था कि उसका इरादा नए इक्विटी शेयर जारी करके और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के ज़रिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
800 करोड़ रुपये से राजस्थान में नई यूनिट खोलेगी
इश्यू से मिले 800 करोड़ रुपये तक की रकम का उपयोग नागौर, राजस्थान में एक नई सीमेंट यूनिट की स्थापना की लागत के आंशिक वित्तपोषण के लिए; 520 करोड़ रुपये तक की राशि का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2025 तक स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता और बिक्री मात्रा में वृद्धि के मामले में कंपनी भारत की टॉप तीन सबसे तेजी से बढ़ती सीमेंट निर्माण कंपनियों में से एक है। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च, 2025 तक स्थापित क्षमता और बिक्री मात्रा के मामले में भी यह भारत की टॉप 10 सीमेंट कंपनियों में से एक है।
JSW स्टील, एनर्जी से डिफेंस तक फैली
JSW सीमेंट लिमिटेड, JSW समूह का एक हिस्सा है। यह ग्रुप स्टील, एनर्जी, समुद्री, बुनियादी ढाँचा, रक्षा, बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स, रियल्टी, पेंट्स, खेल और वेंचर कैपिटल जैसे कई सेक्टर में है। इसने 2009 में कर्नाटक के विजयनगर में अपनी ग्राइंडिंग यूनिट के माध्यम से भारत के दक्षिणी क्षेत्र में अपना परिचालन शुरू किया।
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इस ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।
यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें ऑफर का 50% से अधिक हिस्सा आनुपातिक आधार पर योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा, ऑफर का कम से कम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा और ऑफर का कम से कम 35% हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।