सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 महीनों में 61848% उछला ये शेयर, अब BSE ने किया अलर्ट; कहीं आपने तो नहीं खरीद लिया

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 10:02 AM (IST)

    आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर (RRP Semiconductor Share Price) में अप्रत्याशित उछाल आया है, जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2 ...और पढ़ें

    Hero Image

    आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर में जबरदस्त उछाल आई है

    नई दिल्ली। अकसर कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो बहुत कम समय में हजारों फीसदी रिटर्न दे देते हैं। इसी तरह का एक शेयर है आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड (RRP Semiconductor Share Price)। आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयर की कीमत अप्रैल 2024 में 15 रुपये से बढ़कर अक्टूबर 2025 तक 9,292.20 रुपये हो गई है। इस दौरान ये शेयर 61,248 फीसदी चढ़ा है।
    मगर अब बीएसई ने आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड के शेयर की कीमत में इस जबरदस्त बढ़ोतरी देखने के बाद निवेशकों को चेतावनी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    क्यों किया बीएसई ने अलर्ट

    एक्सचेंज ने कहा कि आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर में यह तेज उछाल कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के अनुसार नहीं है। इसलिए इसने स्टॉक को एन्हांस्ड सर्विलांस मेजर्स (ESM) फ्रेमवर्क के तहत रखा है।

    ESM फ्रेमवर्क के तहत, एक्सचेंज उन स्टॉक्स पर नजर रखता है जिनमें फंडामेंटल्स से सपोर्ट न मिलने के बावजूद प्राइस या वॉल्यूम में अजीब उतार-चढ़ाव दिखते हैं। इसका मकसद बहुत ज्यादा स्पेक्यूलेशन पर रोक लगाना और रिटेल इन्वेस्टर्स को संभावित मैनिपुलेशन से बचाना है।

    अब ऐसे होगा आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में ट्रेड

    ESM फ्रेमवर्क के तहत, आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में अब सिर्फ ट्रेड-फॉर-ट्रेड बेसिस पर ट्रेड होंगे, जिसमें 2 फीसदी प्राइस बैंड, 100 फीसदी मार्जिन की जरूरत होगी और ट्रेडिंग इसी ±2 परसेंट डेली लिमिट के साथ समय-समय पर होने वाले कॉल ऑक्शन तक ही सीमित रहेगी।

    कंपनी को भी देनी पड़ी थी सफाई

    एक अन्य डेवलपमेंट में, कंपनी ने हाल ही में एक पब्लिक क्लैरिफिकेशन जारी किया था। उसमें बताया गया कि कंपनी का पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ किसी भी तरह का जुड़ाव नहीं है। इसने महाराष्ट्र सरकार से किसी भी तरह के जमीन अलॉटमेंट से भी इनकार किया और ऑनलाइन चल रही अफवाहों का जवाब दिया था।

    ये भी पढ़ें - 2014 के बाद से मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा शेयर बाजार का परफॉर्मेंस, कब कितना हुआ धन लाभ; इन सेक्टरों का रहा दबदबा

     "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें