Reliance Share Price: शानदार नतीजों के बावजूद रिलायंस के शेयर ने लगाई डुबकी, 2% से ज्यादा लुढ़का रेट, आपके पास हैं क्या?
Reliance Share Price आज रिलायंस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। इसके शेयर में 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। हालांकि कंपनी के तिमाही नतीजे शानदार (Reliance Q1 Results) रहे फिर भी इसके शेयरहोल्डर्स की तरफ से आज बिकवाली की जा रही है। अप्रैल-जून तिमाही में इसका प्रॉफिट अब तक का सर्वाधिक (Reliance Q1 earnings) रहा।

नई दिल्ली। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Share Price) ने अप्रैल-जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट (Reliance Q1 Results) घोषित किए थे, जिनमें कंपनी (RIL Share Price) ने अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही प्रॉफिट कमाया। जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेट प्रॉफिट में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसका प्रॉफिट 30,783 करोड़ रुपये रहा।
एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिले फंड के चलते रिलायंस (RIL Share) का प्रॉफिट इतना अधिक रहा। अगर एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री के 8,924 करोड़ रुपये के लाभ को छोड़ भी दें तो भी इसका प्रॉफिट साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़ा। मगर फिर भी आज सोमवार को कंपनी के शेयर में कमजोर दिख रही है।
ये भी पढ़ें - Sona Comstar : करिश्मा कपूर के पूर्व पति की कंपनी की चीन में एंट्री, दुनिया भर के लिए बनाएगी ऑटो पार्ट्स
Reliance Industries Share Price
BSE पर सोमवार को रिलायंस का शेयर 1476.85 रु के पिछले क्लोजिंग रेट की तुलना में 1,474.95 रु पर खुला और करीब 9:40 बजे ये 37.85 रु या 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1,437.45 रु पर है। बता दें कि पिछले 5 दिनों में ये 3.6 फीसदी और एक महीने में 1.28 फीसदी गिर चुका है।
रेवेन्यू पहुंचा 2.5 लाख करोड़ रु के करीब
अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 5% बढ़कर 2,48,660 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2,36,217 करोड़ रुपये था। रिलायंस के सभी सेगमेंट के नतीजों को अच्छा माना जा रहा है, सिवाय रिटेल सेक्टर के।
मैक्वेरी के एनालिस्ट्स के मुताबिक जून तिमाही में रिलायंस जियो के आंकड़े मजबूत थे, लेकिन रिटेल सेक्टर की ग्रोथ पिछड़ गई। वहीं जेपी मॉर्गन ने भी कहा रिटेल सेक्टर की ग्रोथ रेट घटकर 11% रह गई, जो अनुमान से कम है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।