Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sona Comstar : करिश्मा कपूर के पूर्व पति की कंपनी की चीन में एंट्री, दुनिया भर के लिए बनाएगी ऑटो पार्ट्स

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:14 AM (IST)

    ऑटो कंपोनेंट कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona Comstar) ने चीन में जॉइंट वेंचर के लिए Jinnaite Machinery Co (JNT) से समझौता किया है। कपूर फैमिली की कंपनी सोना कॉमस्टार ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स बनाएगी। इस वेंचर में सोना कॉमस्टार 103 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके पूर्व चेयरमैन संजय कपूर थे जिनका इसी साल निधन हुआ है।

    Hero Image
    करिश्मा कपूर के पूर्व पति की कंपनी ने की नयी डील

    नई दिल्ली। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona Comstar) ने चीन में एक जॉइंट वेंचर बनाने के लिए Jinnaite Machinery Co (JNT) के साथ एक समझौता किया है। बता दें कि सोना कॉमस्टार कपूर फैमिली (Kapur Family) की कंपनी है, जिसके पूर्व चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) थे, जिनका निधन इसी साल जून में हुआ है। संजय बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना कॉमस्टार ने रविवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि यह जॉइंट वेंचर चीन और दुनिया भर में ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स के लिए ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करेगी।

    ये भी पढ़ें - Stocks in News Today: आज कौन से शेयरों में रहेगा एक्शन? Reliance-Yes Bank समेत इन पर रखें नजर

    103 करोड़ रु का खेलेगी दांव

    गौरतलब है कि संजय कपूर के निधन के बाद जेफरी मार्क ओवरली को कंपनी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जहां तक JNT के साथ जॉइंट वेंचर की बात है तो इस नई कंपनी में सोना कॉमस्टार 103 करोड़ रु का निवेश करेगी, जबकि JNT करीब 69 करोड़ रु का निवेश करेगी।

    चीन के EV मार्केट में बिखेरेगी जलवा

    इस नए जॉइंट वेंचर के चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) में ऑपरेशन शुरू करने की उम्मीद है, जो सोना कॉमस्टार के चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने के लिहाज से एक बड़ा कदम है। 

    इस नई अपडेट के बीच आज सोना कॉमस्टार का शेयर चर्चा में रहेगा। शुक्रवार को कंपनी का शेयर BSE पर 5.95 रु या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 480.05 रु पर बंद हुआ था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner