रणबीर कपूर के मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, 5 साल में दिया 300% रिटर्न, फिल्म बनाने का काम करती है कंपनी
विजुअल इफेक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी प्राइम फोकस के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। खास बात है कि इस कंपनी ने ही बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म रामायण का टीजर तैयार किया है और खुद रणबीर ने भी इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार जारी है, लेकिन फिल्म मेकिंग और एंटरटेनमेंट बिजनेस से जुड़ी कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus Share Price) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Investment) ने इस कंपनी में निवेश किया है। प्राइम फोकस के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है और इसके प्रति शेयर का भाव 158.37 रुपये हो गया है। खास बात है कि इस कंपनी ने ही रणबीर कपूर की आगामी फिल्म रामायण का टीजर तैयार किया है, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया था।
कंपनी के शेयरों में यह तेजी बड़ी ब्लॉक डील में के बाद आई है, जिसमें कंपनी की 1.5 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्सेदारी ट्रांसफर हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील विंडो में प्राइम फोकस के लगभग 47.5 लाख शेयर एक्सचेंज हुए।
क्या है कंपनी का कारोबार
प्राइम फोकस लिमिटेड, एक एंटरटेनमेंट कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपये है। कंपनी मुख्य रूप से विजुअल इफेक्ट्स और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े काम करती है। इस साल जुलाई में बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' के टीज़र रिलीज़ के बाद प्राइम फोकस के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा।
रणबीर कपूर ने खरीदे शेयर
कई रिपोर्टस के अनुसार, रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस स्टूडियो में 15-20 करोड़ रुपये का निवेश किया है। दरअसल, कंपनी ने इससे पहले 46 करोड़ से ज़्यादा शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंज़ूरी दी थी। इस दौरान रणबीर कपूर ने भी यह शेयर खरीदे थे। बता दें कि पिछले 6 महीनों में प्राइम फोकस के शेयर करीब 62 प्रतिशत रिटर्न दे चुके हैं, जबकि पिछले 5 सालों में इस स्मॉल कैप शेयर में 300 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।