सिगरेट और तंबाकू पर और बढ़ेगा टैक्स? 40% के अलावा अन्य शुल्क लगाने पर भी विचार, खबर से गिरे ITC के शेयर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दो सरकारी अधिकारियों ने बताया क्षतिपूर्ति उपकर खत्म होने के बाद केंद्र सरकार तंबाकू और संबंधित उत्पादों पर 40 प्रतिशत जीएसटी के साथ-साथ अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बना रही है। इस खबर के चलते आईटीसी के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई है। वहीं वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर भी दबाव के साथ काम कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सिगरेट और तंबाकू जैसे उत्पादों पर जीएसटी काउंसिल (GST Council Decisions) ने 40 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि इन प्रोडक्ट्स पर मौजूदा दर 28 फीसदी है और इसके साथ क्षतिपूर्ति सेस भी लगाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि क्षतिपूर्ति उपकर खत्म होने के बाद केंद्र सरकार तंबाकू और संबंधित उत्पादों (GST on Tobacco Products) पर 40 प्रतिशत जीएसटी के साथ-साथ अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बना रही है। ऐसे में यह खबर आईटीसी समेत सिगरेट और गुटखा बनाने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ा सकती है।
इस खबर के चलते आईटीसी के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई है, और भाव एक फीसदी से ज्यादा टूट गया है। वहीं, वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर भी दबाव के साथ काम कर रहे हैं।
क्या है टैक्स की मौजूदा दरें
फिलहाल, जीएसटी परिषद ने तंबाकू और संबंधित उत्पादों पर मौजूदा जीएसटी दर ढांचे को जारी रखने का फैसला किया है, जिसमें 28% जीएसटी के साथ-साथ उपकर भी शामिल है। मौजूदा ढांचा नवंबर-दिसंबर तक जारी रहेगा, जब तक कि क्षतिपूर्ति उपकर की देनदारियाँ पूरी नहीं हो जातीं।
दरअसल, इस समय ज़्यादातर तंबाकू उत्पादों पर कुल कर 52 से 88 प्रतिशत के बीच है। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिपूर्ति उपकर की अवधि समाप्त होने के बाद, इन उत्पादों पर कर की दर को वर्तमान स्तर पर बनाए रखने के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। हालांकि, अतिरिक्त शुल्क कितना होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।
इससे पहले शुक्रवार को आईटीसी समेत अन्य सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई थी, क्योंकि जीएसटी काउंसिल ने मौजूदा दरों को बरकरार रखा था, लेकिन अब सरकारी अधिकारियों के बयान से निवेशकों की चिंता फिर बढ़ गई है इसलिए इन शेयरों में बिकवाली हावी हो गई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।