सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 2 स्टॉक 10 साल से दबाकर रखे हैं बिग बुल दमानी, डिविडेंड से कमा रहे करोड़ों? अभी सस्ते में मिल रहे

    Updated: Sat, 29 Nov 2025 03:20 PM (IST)

    राधाकिशन दमानी, जिन्हें 'बिग बुल' के नाम से जाना जाता है, डीमार्ट के माध्यम से रिटेल सेक्टर में क्रांति लाए। उनके पोर्टफोलियो में दो पुराने हाई-डिविडेंड स्टॉक हैं। दमानी ने इन शेयरों को 8-10 साल से होल्ड किया है, क्योंकि ये कंपनियां लगातार डिविडेंड देती रही हैं।

    Hero Image

    वॉरेन बफे की तरह दमानी लंबे समय तक शेयर होल्ड करने में विश्वास रखते हैं।

    नई दिल्ली। भारत के बिग बुल के नाम से मशहूर राधाकिशन दमानी को शेयर बाजार की दुनिया में हर कोई जानता है। डीमार्ट (Avenue Supermarts) के जरिए उन्होंने रिटेल सेक्टर को बदलकर रख दिया। उनकी निवेश की स्ट्रैटजी की आम निवेशक नकल करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉरेन बफे की तरह दमानी लंबे समय तक शेयर होल्ड करने में विश्वास रखते हैं। अभी उनके पोर्टफोलियो में 12 स्टॉक्स हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब ₹1,80,000 करोड़ है। इसमें सबसे बड़ा हिस्सा (लगभग ₹1,75,000 करोड़) डीमार्ट का ही है। लेकिन पिछले कुछ समय से निवेशकों का ध्यान दो पुराने हाई-डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स पर गया है जो दमानी दशक भर से होल्ड कर रहे हैं। दोनों ही स्टॉक्स अभी अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं और डिविडेंड यील्ड इंडस्ट्री के बाकी प्लेयर्स से कहीं ज्यादा है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    1. VST इंडस्ट्रीज शेयर

    यह कंपनी कर्ज-मुक्त है और डिविडेंड भी देती रहती है। यह ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की एसोसिएट कंपनी है। यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा सिगरेट दिग्गज है। जिसका 8% वॉल्यूम मार्केट शेयर है। इसका मार्केट कैप 4,331 करोड़ रुपये है। इस शेयर में दमानी की होल्डिंग मार्च 2016 से, अभी 29% करीब 1,235 करोड़ रुपये की है। इसका डिविडेंड यील्ड 3.94% है और डिविडेंड पेआउट रेशियो 76% है। वहीं ROCE 21% है जो कि इंडस्ट्री मीडियन के बराबर है।

    क्या है निगेटिव फैक्टर

    सेल्स FY20 से FY25 तक सिर्फ 2% CAGR, EBITDA में भारी गिरावट आई है। स्टॉक अपने ऑल-टाइम हाई (₹487) से 48% नीचे और 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹235 के करीब है।

    2. आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स शेयर

    आ डवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का गोवा में बड़ा बिजनेस है। इसका मार्केट कैप 501 करोड़ रुपये है। इसमें दमानी की होल्डिंग दिसंबर 2015 से है। अभी उनकी 4.2% (₹21 करोड़) की होल्डिंग है। इसका डिविडेंड यील्ड 3.5% जो 5 साल का औसत 3% है। यह भी लगभग कर्ज-मुक्त है। इसका डिविडेंड पेआउट रेशियो 85% है और ROCE 45% (इंडस्ट्री मीडियन सिर्फ 12%) है। पिछले 5 साल में नेट प्रॉफिट 19% CAGR से बढ़ा है।

    क्या है निवेटिव फैक्टर

    होटल बिजनेस मौसमी है। सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेटिंग लॉस ₹1.2 करोड़ और नेट लॉस करीब ₹1 करोड़ रहा। स्टॉक नवंबर 2020 के ₹30 से बढ़कर अभी ₹54 के आसपास है, लेकिन 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹50 ही है।

    2026 में भी जारी रहेगा डिविडेंड का जादू?

    दोनों कंपनियां कर्ज-मुक्त हैं और मालिकों को भरपूर डिविडेंड देती रही हैं। यही वजह है कि दमानी ने इन्हें 8-10 साल से नहीं छोड़ा। लेकिन VST का ग्रोथ लगभग रुका हुआ है और EBITDA गिर रहा है। अडवाणी होटल्स में मौसमी उतार-चढ़ाव बहुत है। तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) अच्छी रही तो डिविडेंड बरकरार रह सकता है।

    ये भी पढ़ें- LIC ने बेचे सरकारी कंपनी के ₹116 वाले शेयर, घटाई हिस्सेदारी, अदाणी के 1850 रुपये वाले शेयर में लगाया पैसा

     यह भी पढ़ें: भारत के शेयर बाजार पर बड़ी भविष्यवाणी! सोमवार को दिखेगा इसका असर, Moodys और एक्सपर्ट्स ने जताया ये खास अनुमान

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"


    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें