Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह! हर एक शेयर पर 2100 रुपये कमाने का मौका! अरबपति राधाकिशन दमानी की है कंपनी, हो जाएंगे मालामाल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों (Avenue Supermarts Share Price today) को लेकर ग्लोबल फर्म CLSA ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार इसके शेयरों में 50 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। वर्तमान रेट के हिसाब से इसके शेयरों में 2100 रुपये से अधिक का मुनाफा हो सकता है।

    Hero Image
    वाह! हर एक शेयर पर 2100 रु कमाने का मौका! अरबपति राधाकिशन दमानी की है कंपनी

    नई दिल्ली। भारत के अरबपति राधाकिशन दमानी की कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी के अनुमान लगाए गए हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी हालिया रिपोर्ट में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts) के शेयरों को लेकर नया टारगेट प्राइस सेट किया है। इसके अनुसार कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। गुरुवार को इसके शेयर बढ़त के साथ ओपन हुए। इस खबर को लिखते समय इसके शेयर NSE पर 0.26 % की बढ़ोतरी के साथ 4,292.40 रुपये (Avenue Supermarts Share Price today) के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के स्टॉक को ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है।

    CLSA ने Avenue Supermarts का सेट किया नया टारगेट प्राइस

    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने Avenue Supermarts के टारगेट प्राइस को रिवाइज करके ₹6,408 कर दिया है। नया टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से लगभग 50% की संभावित बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स स्पष्ट रूप से बिक्री वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए स्टोरों की संख्या बढ़ाने पर केंद्रित है। इसने यह भी बताया कि कंपनी निजी लेबलों में भी आगे बढ़ रही है, जो इसकी दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मकता का एक प्रमुख हिस्सा है।

    हर शेयर पर 2100 रुपये का होगा फायदा

    ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस को अगर डी मार्ट के शेयर टच करते हैं तो वर्तमान रेट के हिसाब से हर शेयर पर 2100 रुपये का फायदा हो सकता है। इस समय इसके शेयर 4292 रुपये के स्तर पर हैं और फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 6408 रुपये दिया है। यानी हर शेयर पर 2116 रुपये का फायदा।

    सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने अपनी ई-कॉमर्स शाखा, डीमार्ट रेडी के लिए एक सुस्पष्ट रणनीति बनाई है, जिसका उद्देश्य मूल्य और सुविधा स्वरूपों के बीच की खाई को पाटना है। कंपनी अपने विस्तार को, विशेष रूप से उत्तरी भारत में, बढ़ाने की योजना बना रही है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner