Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prostarm Info Systems के शेयर में लगा अपर सर्किट, नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के ऐलान का दिखा असर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:36 PM (IST)

    प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के शेयर में आज 9.26 फीसदी की तेजी आई जिसका कारण हरियाणा के झज्जर में 1.2 गीगावाट-घंटे बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना है। कंपनी ने इस प्लांट के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है जिससे शेयर में उछाल आया है। बीते पांच दिनों में शेयर 46 फीसदी से अधिक और एक महीने में 83.74 फीसदी चढ़ा है।

    Hero Image
    प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का शेयर शानदार तेजी के साथ हुआ बंद

     नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबार में प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) के शेयर में 10 फीसदी अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया। कंपनी का शेयर NSE पर 196.87 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 205.40 रु पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 216.55 रु तक चढ़ा। हालांकि कारोबार के आखिर में सेटलमेंट होने पर इसका शेयर दिन के टॉप लेवल से थोड़ा फिसलकर 215.10 रु पर बंद हुआ। यानी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का शेयर आज 18.23 रु या 9.26 फीसदी ऊपर चढ़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Anthem Biosciences IPO GMP खुलने से पहले ही मचा रहा धमाल, हर शेयर पर हो सकता है 119 रु का फायदा

    क्यों उछला Prostarm Info Systems का शेयर?

    बता दें कि प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स ने हरियाणा के झज्जर स्थित रिलायंस मेट सिटी में 1.2 गीगावाट-घंटे बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की योजना की घोषणा की है।

    यह प्लांट वित्त वर्ष 26 के अंत तक चालू हो जाएगा और कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और यूटिलिटी-स्केल ऐप्लिकेशंस, दोनों की जरूरतों को पूरा करेगा। कंपनी ने इस साइट के लिए नौ साल की लीज हासिल कर ली है और प्लांट और मशीनरी, इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर ग्रेड सिस्टम्स के लिए 25 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च (Capex) की प्रतिबद्धता जताई है। इसी ऐलान का कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव असर हो सकता है।

    शेयर में जोरदार तेजी का ट्रेंड

    बीते काफी समय से प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के शेयर में शानदार तेजी का ट्रेंड चल रहा है। बीते सिर्फ 5 दिनों में इसका शेयर 46 फीसदी से अधिक उछल चुका है। वहीं NSE के डेटा के अनुसार बीते 1 महीने में इसका शेयर 83.74 फीसदी चढ़ा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिमों होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner