Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anthem Biosciences IPO GMP खुलने से पहले ही मचा रहा धमाल, हर शेयर पर हो सकता है 119 रु का फायदा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:01 PM (IST)

    एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ 14 जुलाई को खुलने वाला है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी अच्छा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 540-570 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इंवेस्टोग्रेन के अनुसार GMP 119 रुपये है जिससे लिस्टिंग 33% प्रीमियम पर होने की उम्मीद है। यह आईपीओ 14 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद होगा और इसका साइज 3395 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    14 जुलाई को खुलेगा Anthem Biosciences का IPO

     नई दिल्ली। शेयर बाजार में नई-नई कंपनियां लिस्ट होती रहती हैं। लिस्ट होने से पहले वे प्राइमरी मार्केट में अपना IPO लेकर आती हैं। IPO के तहत कोई भी कंपनी पहली बार निवेशकों को शेयर बेचती है। लगभग हर हफ्ते नए-नए IPO आते हैं। पैसा लगाने वाले निवेशक किसी भी कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले उसके ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) पर जरूर गौर करते हैं। इससे अनुमान लगता है कि अनलिस्टेड मार्केट में किसी कंपनी का शेयर उसके आईपीओ प्राइस के मुकाबले कितने ज्यादा प्रीमियम पर चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक कंपनी है, जिसका आईपीओ 4 दिन बाद खुलेगा, मगर ग्रे-मार्केट में उसके शेयर का प्रीमियम काफी शानदार है। ये कंपनी है एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences)। आगे जानिए कितना है इसका मौजूदा GMP।

    ये भी पढ़ें - अपनी ही कॉम्पिटिटर में हिस्सेदारी लेकर बैठी थी Asian Paints, शेयर बेचकर कमाए 754 करोड़ रु

    IPO प्राइस से 33% रिटर्न की उम्मीद !

    Anthem Biosciences का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा। बता दें कि एंथम बायोसाइंसेज ने आईपीओ के लिए 540-570 रु का प्राइस बैंड रखा है। वहीं इंवेस्टोग्रेन के अनुसार इसका जीएमपी 119 रु चल रहा है।

    यानी अगर आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 570 रु भी तय होता है तो भी मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 33 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।

    Anthem Biosciences IPO की जरूरी डिटेल

    एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ 14 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद होगा। यानी निवेशकों के पास इस इश्यू में आवेदन के लिए 3 दिन होंगे। कंपनी के इश्यू का साइज 3395 करोड़ रु है। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, इसलिए इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिमों होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)