Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी ही कॉम्पिटिटर में हिस्सेदारी लेकर बैठी थी Asian Paints, शेयर बेचकर कमाए 754 करोड़ रु

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:41 PM (IST)

    एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने एक्जो नोबल इंडिया (Akzo Noble India) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। इस हिस्सेदारी बिक्री की डील (Stake Sale) से एशियन पेंट्स को 754 करोड़ रु मिले हैं। एशियन पेंट्स ने 17.9 लाख शेयर बेचे हैं जो कंपनी की 4.42% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर हैं। इन शेयरों का ट्रे़ड औसतन ₹3662 प्रति शेयर के भाव पर हुआ।

    Hero Image
    एशियन पेंट्स ने एक्जो नोबल के सारे शेयर बेचे

     नई दिल्ली। भारत की प्रमुख पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने एक्जो नोबल (Akzo Nobel) में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी है। खास बात ये है कि एक्जो नोबल भी एक पेंट और कोटिंग कंपनी है। यानी एशियन पेंट्स के पास अपनी ही कॉम्पिटिटर कंपनी की हिस्सेदारी थी। आंकड़ों के अनुसार बड़े ट्रेड में एक्जो नोबेल इंडिया के 754 करोड़ रुपये के 17.9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ। बता दें कि 17.9 लाख शेयर कंपनी की 4.42% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर हैं। इन शेयरों का लेन-देन औसतन ₹3,662 प्रति शेयर के भाव पर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - अडानी ग्रुप ने इस छोटी कंपनी को दिया टरबाइन पार्ट्स का करोड़ों का ऑर्डर, 6 महीने में शेयर दे चुका 34% रिटर्न

    Asian Paints के पास कितनी थी हिस्सेदारी

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी एशियन पेंट्स की एक्जो नोबेल इंडिया में 4.42% हिस्सेदारी थी। बता दें कि एशियन पेंट्स ने जो शेयर बेचे हैं, उनमें से 255.57 करोड़ रु के 7 लाख शेयर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं, जो 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

    वहीं 2.50 लाख शेयरों को 91.35 करोड़ रु में ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स इंडिया कंज्यूमर इक्विटी ओपन लिमिटेड ने खरीदा है, जो 0.55 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।

    JSW Paints ने किया था बड़ा ऐलान

    पिछले महीने, सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने डच पेंट कंपनी एक्जो नोबेल की भारतीय यूनिट को 12,915 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया था, जिससे ये देश की पेंट इंडस्ट्री में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।

    जेएसडब्ल्यू पेंट्स, एक्जो नोबेल इंडिया में 8,986 करोड़ रुपये में 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और ओपन मार्केट से 3,929.06 करोड़ रुपये तक की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ओपन ऑफरिंग पेश करेगी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। स्टॉक मार्केट में जोखिमों होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)