PNB Share अभी सस्ते में मिल रहा, जल्द ही आने वाली है 16 फीसदी तेजी; कहीं मौका चूक न जाए?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB Shares Buying Opportunity) पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने सकारात्मक रुख बनाए रखा है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि PNB वित्त वर्ष 2027-28 तक 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बरकरार रखेगा जिसके चलते Buy रेटिंग के साथ ₹130 का टारगेट प्राइस तय किया गया है।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चर्चा में हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने इस सरकारी बैंक पर अपना पॉजिटिव व्यू दोहराया। इस बीच शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
ब्रोकरेज का मानना है कि PNB वित्त वर्ष 2027 और 2028 में लगातार 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) बनाए रखेगा। इसी भरोसे के साथ MOFSL ने शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए (PNB Shares Buying Opportunity) टारगेट प्राइस ₹130 तय किया है।
उनका कहना है कि यह स्टॉक प्राइवेट बैंकों और कुछ पब्लिक सेक्टर बैंकों के मुकाबले अभी भी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
क्यों है भरोसा?
बैंक की एसेट क्वालिटी मजबूत है। खर्चों में सुधार हो रहा है। साथ ही कमाई का आउटलुक स्थिर दिख रहा है। यानी निवेशकों के लिए मार्जिन ऑफ सेफ्टी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बड़ी तेजी, सुप्रीम कोर्ट में सरकार के बयान से मिली राहत, AGR बकाया से जुड़ा है मामला
बैंक प्रबंधन से मुलाकात
MOFSL ने हाल ही में PNB के MD और CEO अशोक चंद्रा से मुलाकात की। बातचीत में बैंक ने FY26 में 11-12% लोन ग्रोथ गाइडेंस को दोहराया। खासकर रिटेल और MSME सेगमेंट में जबरदस्त तेजी दिख रही है। दोनों ही साल-दर-साल 18% बढ़े हैं। MSME लोन में कैश-फ्लो आधारित लेंडिंग और डिजिटल पहल ने बड़ी मदद की है, जिससे NPA लगभग 1% तक सीमित रहा है।
कॉरपोरेट पाइपलाइन और लोन ग्रोथ
कॉरपोरेट लोन सैंक्शन पाइपलाइन करीब ₹1.3 लाख करोड़ है, हालांकि अभी डिस्बर्समेंट धीमे हैं। MOFSL का अनुमान है कि FY25-28 के बीच बैंक की लोन बुक में करीब 12.8% CAGR देखने को मिलेगा।
PNB अब RAM (Retail, Agriculture, MSME) सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहा है। फिलहाल इसमें हिस्सा 56.6% है, जिसे बढ़ाकर 57-59% करने का लक्ष्य है। बैंक कम यील्ड वाले IBPCs और CDs (Certificates of Deposit) पर निर्भरता घटा रहा है और हाई-यील्ड वाले, छोटे-छोटे लोन वाले सेगमेंट को प्राथमिकता दे रहा है।
NIM और प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक
NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) 2QFY26 में बॉटम पर आने और 3Q से सुधार की उम्मीद है। CDs घटाने और IBPCs कम करने से यील्ड सुधरेंगे और फंडिंग कॉस्ट घटेगी।
Cost-to-Income ratio अभी 55% है, लेकिन अगले 5 सालों में 50% से नीचे लाने का लक्ष्य है। वहीं बैंक कैश मैनेजमेंट, सप्लाई चेन फाइनेंस और क्रेडिट कार्ड बिज़नेस जैसे फी-बेस्ड स्रोतों पर ध्यान दे रहा है।
एसेट क्वालिटी और प्रोविजनिंग
PNB की एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है। GNPA FY26 तक 3.1% और FY28 तक 2.5% पर आ सकता है। साथ ही NNPA FY26 में 0.3% और FY28 तक 0.2% तक गिरने की संभावना है। PCR (Provision Coverage Ratio) FY28 तक 93% तक पहुंच सकता है।
क्रेडिट कॉस्ट 20-30 bps रहने की उम्मीद है, जो सेक्टर में सबसे कम है।
अन्य मुख्य बातें
PNB अपनी Canara HSBC Life में 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है, जिससे ₹900-1000 करोड़ का फायदा हो सकता है। सितंबर-दिसंबर 2025 के बीच CRR कटौती से बैंक को लगभग ₹15,000 करोड़ की अतिरिक्त लिक्विडिटी मिलेगी। बैंक का SME एक्सपोज़र, खासकर जो US टैरिफ से प्रभावित हैं, बेहद सीमित है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।