Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पर एक बोनस शेयर साथ में हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड, फेविकॉल बनाने वाली कंपनी ने लोगों को खुश कर दिया

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    Pidilite Industries Dividend Bonus Share पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने तिमाही नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त तय की है। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹672.41 रहा है।

    Hero Image
    पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।

    नई दिल्ली। फेविकॉल जैसा मशहूर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries Q1 Result) ने अपने लाखों शेयरधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयर और डिविडेंड (Dividend & Bonus Share) देने का ऐलान किया है। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। इसमें कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹672.41 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही (जून 2024) में यह ₹566.92 करोड़ था। इस तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹3,395.35 करोड़ से बढ़कर ₹3,753.10 करोड़ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस शेयर और डिविडेंड एक साथ

    पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने तिमाही नतीजों के साथ ही शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड देने की घोषणा की। कंपनी 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू जारी करेगी यानी हर एक शेयर पर एक शेयर दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है इसलिए बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान बाद में किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 400 करोड़ की कंपनी को मिला 176826540 रुपये का ऑर्डर, सेना को करनी होगी मशीन गन से जुड़ी सप्लाई

    इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल एंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। ऐसे में हर शेयरधारकों को पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के एक शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त तय की है।

    कैसे रहे Q1 रिजल्ट

    वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹672.41 और ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹3,753.10 करोड़ रहा, जबकि इस तिमाही के लिए कंपनी की कुल इनकम ₹3,838.81 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹3,449.29 करोड़ थी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)