Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 करोड़ की कंपनी को मिला 176826540 रुपये का ऑर्डर, सेना को करनी होगी मशीन गन से जुड़ी सप्लाई

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    लोकेश मशीन्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से एमएमजी (गन मशीन 7.62 मिमी मैग) के लिए मोडिफिकेशन किट की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। लोकेश मशीन्स खास काम के लिए इस्तेमाल आने वाली मशीनें कनेक्टिंग रॉड और सिलेंडर ब्लॉक और हेड मशीनिंग बनाती है। कंपनी के शेयरों ने 5 सालों में करीब 800 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    कंपनी को यह ऑर्डर 12 महीने के अंदर पूरा करना होगा।

    नई दिल्ली। 408 करोड़ की मार्केट कैप वाली एक कंपनी को भारतीय सेना के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। दरअसल, लोकेश मशीन्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से एमएमजी (गन मशीन 7.62 मिमी मैग) के लिए मोडिफिकेशन किट की सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 17,68,26,540 है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बाजार और निवेशकों को यह जानकारी दी है। कंपनी को यह ऑर्डर 12 महीने के अंदर पूरा करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल से नेगेटिव रिटर्न दे रहा शेयर

    लोकेश मशीन्स लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल से नेगेटिव रिटर्न दे रहे हैं। इस दौरान यह स्टॉक 47 फीसदी तक टूट गया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है क्योंकि इसने करीब 800 प्रतिशत रिटर्न दे दिया है। शेयर का मौजूदा भाव 1370 रुपये है।

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार लगातार सेना को और मजबूती देने के लिए रक्षा सौदे कर रही है। 5 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने सेना के तीनों विंग के लिए करीब 67000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

    ये भी पढ़ें- बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की सौगात एक साथ, छोटा भीम और मोटू-पतलू जैसे गेम बनाने वाली कंपनी करने जा रही ऐलान

    इन डिफेंस इकिक्यूपमेंट में थर्मल इमेजर और नौसेना के लिए कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, ब्रह्मोस फायर कंट्रोल सिस्टम और लॉन्चर्स की खरीद को मंजूरी दी गई है. वहीं, इंडियन एयरफोर्स को माउंटेन रडार और SAKSHAM/SPYDER वेपन सिस्टम के अपग्रेड के लिए मंजूरी मिली है.

    क्या है कंपनी का कारोबार

    लोकेश मशीन्स खास काम के लिए इस्तेमाल आने वाली मशीनें, सामान्य मशीनें / सीएनसी लेथ, कनेक्टिंग रॉड और सिलेंडर ब्लॉक और हेड मशीनिंग बनाती है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)