बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की सौगात एक साथ, छोटा भीम और मोटू-पतलू जैसे गेम बनाने वाली कंपनी करने जा रही ऐलान
Nazara Tech Share ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ अपने शेयरधारकों बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की सौगात एक साथ दे सकती है। कंपनी ने बताया कि 12 अगस्त को उसकी बोर्ड बैठक है जिसमें तिमाही नतीजों के साथ इन कॉरपोरेट एक्शन पर विचार किया जा सकता है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक हैं।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है, साथ ही स्टॉक स्प्लिट पर पर भी विचार सकती है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद 6 अगस्त को नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 2% से ज़्यादा चढ़ गए।
12 अगस्त को कंपनी की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें पहली तिमाही के नतीजों के अलावा, कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगा। बीएसई और एनएसई पर इस घोषणा के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर 2.41% बढ़कर 1,404 रुपये पर पहुँच गए और 1370 रुपये के आसपास क्लोज हुए।
देश-दुनिया में कंपनी का गेमिंग बिजनेस
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज भारत में टॉप डायवर्सिफाई गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी प्रजेंस भारत के अलावा अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे उभरते और विकसित वैश्विक बाजारों में है। यह कंपनी इंटरैक्टिव गेमिंग और ईस्पोर्ट्स मुहैया कराती है। इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप, छोटा भीम और मोटू पतलू जैसे गेम्स हैं।
झुनझुनवाला फैमिली ने बेची हिस्सेदारी
किसी जमाने में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बड़ा पैसा लगाया था। हालांकि, इस साल जून में रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी। बीएसई और एनएसई पर हुई बल्क डील में रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में अपना 3 फीसदी स्टैक बेच दिया।
बता दें कि नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर मल्टीबैगर स्टॉक हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 52 फीसदी तक चढ़ गया है तो वहीं 5 साल में इसने 65 फीसदी रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।