Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा रामदेव की कंपनी में Bonus Share पाने का मौका! 1 बदले मिलेंगे 4 शेयर; इस डेट से पहले खरीदना होगा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:11 PM (IST)

    पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods share Price) अपने निवेशकों को 1 के बदले दो बोनस शेयर (bonus share ex-date) देने जा रही है। बोनस शेयर की एक्स-डेट 11 सितंबर है। कंपनी लगभग 725012628 नए शेयर जारी करेगी। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़कर ₹358.53 करोड़ हो गया है। पिछले एक साल में शेयर में 7.13 फीसदी की गिरावट आई है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में कई कंपनियां लाभांश, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती रहती हैं।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में कई कंपनियां लाभांश, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा करती रहती हैं। इसी क्रम में पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods share Price) बोनस शेयर देने वाली है। कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक मौजूदा शेयर के बदले ₹2 अंकित मूल्य के दो नए इक्विटी शेयर मिलेंगे, जिनका अंकित मूल्य भी ₹2 ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस शेयर (bonus share ex-date) की एक्स-डेट 11 सितंबर है। कंपनी बोनस योजना के तहत लगभग 72,50,12,628 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। बोनस शेयर आवंटित होने के बाद, कंपनी की कुल शेयर पूंजी मौजूदा ₹ 145.00 करोड़ (36,06,31,414 शेयरों के आधार पर) से बढ़कर ₹ 217.50 करोड़ (108,75,18,842 शेयरों के आधार पर) हो जाएगी।

    बोनस शेयरों को बोर्ड की बैठक की तारीख से दो महीने के भीतर 16 सितंबर,2025 को या उससे पहले पात्र शेयरधारकों को जमा या भेज जा सकता है।

    बोनस शेयर क्या हैं?

    बोनस शेयर, किसी कंपनी के अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं, जो पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होते हैं।

    बोनस शेयर मौजूदा स्टॉक की कुल संख्या में बढ़ोतरी करते हैं, लेकिन कंपनी के कुल बाजार मूल्य में कोई बदलाव नहीं करते, जिससे शेयर की कीमत आनुपातिक रूप से कम हो जाती है। इस कदम को अक्सर शेयरधारकों के लिए एक इनाम और कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति के संकेत के रूप में देखा जाता है।

    कैसा रहे Q4 नतीजे

    मार्च 2025 तिमाही में, पतंजलि फ़ूड्स ने अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 74 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की, यह ₹358.53 करोड़ रहा। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹206.31 करोड़ की तुलना में सुधार है।

    कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 8,348.02 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 9,744.73 करोड़ रुपये हो गया।

    पतंजलि फूड्स शेयर प्राइस

    पिछले एक साल में, इस शेयर में 7.13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है। यह फिलहाल ₹1,787 पर है। इसने 5 साल में निवेशकों को 71.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के मल्टीबैगर शेयर में लगा अपर सर्किट, 5 साल में दिया 300% रिटर्न, फिल्म बनाने का काम करती है कंपनी

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner