सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराए पर रूम देने वाली OYO लाएगी 6650 करोड़ रुपये का  IPO, पेरेंट कंपनी PRISM को शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 04:11 PM (IST)

    किराए पर रूम देने वाली OYO जल्द ही 6650 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है। इसकी पेरेंट कंपनी PRISM को शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिल गई है। कंपनी अब IPO के ...और पढ़ें

    Hero Image

    किराए पर रूम देने वाली OYO लाएगी 6650 करोड़ रुपये का IPO, पेरेंट कंपनी PRISM को शेयरहोल्डर्स की मिली मंजूरी

    नई दिल्ली। PTI न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रैवल प्लेटफॉर्म OYO की पेरेंट कंपनी PRISM को IPO के तहत इक्विटी शेयरों के नए इश्यू से 6,650 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म के शेयरहोल्डर्स ने 20 दिसंबर, 2025 को हुई एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EGM में, शेयरहोल्डर्स ने IPO लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे कंपनी को रेगुलेटरी मंजूरी और मार्केट की स्थितियों के आधार पर, सही समय पर पब्लिक मार्केट में जाने की सुविधा मिलेगी।

    ओयो ने बदला था पेरेंट कंपनी का नाम

    यह मंजूरी सितंबर में घोषित कॉर्पोरेट रीब्रांडिंग के बाद मिली है, जब OYO ने अपनी पेरेंट कंपनी का नाम Oravel Stays से बदलकर PRISM कर दिया था। इस कदम का मकसद ग्रुप के बढ़ते बिजनेस पोर्टफोलियो को एक ही कॉर्पोरेट पहचान के तहत लाना था। PRISM होल्डिंग कंपनी के तौर पर काम करेगी, जबकि OYO बजट और मिडस्केल ट्रैवल सेगमेंट में फ्लैगशिप कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर बनी रहेगी।

    कैसा चल रहा है ओयो का कारोबार

    फाइनेंशियल ईयर 2025 में, OYO ने ज्यादा रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया, जिसमें बढ़े हुए मार्केटिंग खर्च और डेफर्ड टैक्स गेन में तेज़ बढ़ोतरी का योगदान रहा। नेट प्रॉफिट पिछले साल के 229.6 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 244.8 करोड़ रुपये हो गया, जिसे 765.6 करोड़ रुपये के डेफर्ड टैक्स गेन से सपोर्ट मिला, जबकि FY24 में यह 51.3 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 6,253 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 5,388 करोड़ रुपये था।

    मूडीज ने हाल ही में PRISM की कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग को स्टेबल आउटलुक के साथ फिर से कंफर्म किया है और उम्मीद है कि प्रीमियम स्टोरफ्रंट के विस्तार और लगातार कॉस्ट एफिशिएंसी की मदद से कंपनी का EBITDA FY26 में दोगुने से ज्यादा बढ़कर लगभग 2,496 करोड़ रुपये हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- मार्केट के लिए 'मंगलमय' मंगलवार, Nifty ने फिर से छुआ 26200 का स्तर; बाजार की तेजी के पीछे ये 4 कारण

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों या IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें