Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OYO ने क्यों बोनस शेयर का प्रस्ताव अचानक लिया वापस, IPO से पहले बड़े फेरबदल की कर रही तैयारी

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 08:51 PM (IST)

    ओयो ने अचानक बोनस शेयर (OYO news) जारी करने का प्रस्ताव वापस ले लिया है, क्योंकि कंपनी अब आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ से पहले, ओयो अपने आंतरिक ढांचे में कई महत्वपूर्ण बदलाव कर रही है ताकि वित्तीय प्रबंधन और कंपनी संचालन को सुदृढ़ किया जा सके। कंपनी का लक्ष्य है कि आईपीओ से पहले सभी आवश्यक सुधार कर लिए जाएं।

    Hero Image

    नई दिल्ली।यात्रा-प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने बोनस शेयर (OYO news) जारी करने का प्रस्ताव सोमवार को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह सभी शेयरधारकों के लिए एक ‘सरल और एकीकृत संरचना’ वाला नया प्रस्ताव लाएगी। कंपनी ने बयान में कहा कि बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव वापस लेने का कदम शेयरधारकों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उठाया गया है ताकि सभी निवेशकों, खासकर गैर-सूचीबद्ध शेयरधारकों के लिए समान भागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ओयो ने कहा, “हम इस प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं और जल्द ही कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप शेयरधारकों की मंजूरी के लिए एक नया, एकीकृत प्रस्ताव लेकर आएंगे। नई संरचना की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी और इसके लिए किसी आवेदन प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी।”

     

    यह घोषणा उस समय आई है जब कुछ निवेशकों और ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं ने तीन दिन की सीमित आवेदन अवधि और प्रस्तावित 'अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों' (सीसीपीएस) की संरचना की जटिलता पर आपत्ति जताई थी। पहले जारी प्रस्ताव के तहत शेयरधारकों को हर 6,000 इक्विटी शेयरों पर एक वरीय शेयर मिलना था, जिसे वे या तो एक निश्चित रूपांतरण या आईपीओ प्रक्रिया में बैंकरों की नियुक्ति जैसे माइलस्टोन आधारित विकल्प में बदल सकते थे।

     

    ओयो की मूल कंपनी ‘प्रिज्म’ के प्रवक्ता ने कहा कि संशोधित प्रस्ताव सभी शेयरधारकों पर समान रूप से लागू होगा, जिसमें छोटे निवेशक और सीसीपीएस धारक भी शामिल होंगे।

     

    कंपनी ने एक दिन पहले ही अपने प्रस्ताव की आवेदन समयसीमा बढ़ाते हुए कहा था कि सॉफ्टबैंकविजनफंड और कंपनी के संस्थापक रितेशअग्रवाल से जुड़ी संस्थाएं, जो बहुलांश हिस्सेदारी रखती हैं, इस निर्गम में शामिल नहीं होंगी। अगस्त में ही पीटीआई-भाषा ने एक रिपोर्ट में कहा था कि ओयो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी के लिए नवंबर में बाजार नियामक सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल कर सकती है।

     

    कंपनी का लगभग 58,00066,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ अपना आईपीओ लाने का इरादा है। 


    यह भी पढ़ें: क्या बीड़ी-सिगरेट पीने वालों के लिए होता है अलग इंश्योरेंस, स्मोकर्स के लिए हेल्थ इंश्योरेंस क्यों ज्यादा जरूरी?