Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं थम रही NSDL की तेजी, IPO में ₹800 वाला शेयर 4 दिन में पहुंचा ₹1400 के पार, इन वजहों से भाग रहा स्टॉक

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:17 AM (IST)

    एनएसडीएल के शेयर (NSDL Share Price) में आज फिर से तेजी दिख रही है। आज ये करीब 8 फीसदी ऊपर चढ़ा है और तेजी के साथ 1400 रु के पार पहुंच गया है। एनालिस्ट्स ने इसमें तेजी के 4 बड़े कारण बताए हैं। एनएसडीएल की लिस्टिंग भी काफी शानदार रही थी।

    Hero Image
    एनएसडीएल का शेयर लगातार रहा भाग, पहुंचा 1400 के पार

    नई दिल्ली। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL Share Price) का शेयर पिछले हफ्ते 6 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से ही तेजी का रुख बनाए हुए है। एनएसडीएल का शेयर आज, 11 अगस्त को इंट्राडे कारोबार में 8% और उछला, जिससे इसकी बढ़त लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जारी है। इस दौरान, इसने निवेशकों को IPO में दांव लगाने पर 75% से अधिक का शानदार रिटर्न दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 800 रु तय किया गया था, जबकि आज ये 1400 रु के पार पहुंच गया है। करीब 10 बजे BSE पर कंपनी का शेयर पिछले क्लोजिंग लेवल से 103.30 रु या 7.94 फीसदी की तेजी के साथ 1403.6 रु पर है।

    ये भी पढ़ें - AC-वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी के शेयर में लगा 10% लोअर सर्किट, FY26 में ग्रोथ की कम उम्मीद ने निवेशकों की डुबाई लुटिया

    कितने पर हुई थी लिस्टिंग

    एनएसडीएल की लिस्टिंग ही 880 रु पर हुई थी, जो इसके आईपीओ प्राइस से 10 फीसदी की बढ़ोतरी थी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए यह शुरुआत बेहद उत्साहजनक रही। बैंक की 3% हिस्सेदारी—60 लाख शेयर, जो सिर्फ़ 2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए थे—1.20 करोड़ रुपये के निवेश से बढ़कर 7,801.80 करोड़ रुपये हो गई है।

    क्यों है तेजी बरकरार

    एनएसडीएल के शेयर में तेजी के लिए एनालिस्ट्स चार मुख्य कारणों की ओर इशारा करते हैं:


    • पहला, आईपीओ के 41 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन के चलते कई निवेशकों को शेयर नहीं मिले, जो अब सेकंडरी मार्केट में शेयर खरीद रहे हैं
    • दूसरा, भारत की दो ही कंपनियां डिपॉजिटरी बिजनेस में हैं। इनमें एनएसडीएल की लीडरशिप के साथ लॉन्ग-टर्म में ग्रोथ की संभावनाएं हैं
    • तीसरा, सीडीएसएल के पिछले शानदार रिटर्न ने इसके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं
    • चौथा, वित्त वर्ष 2025 के लिए, एनएसडीएल के रेवेन्यू में 12.41% की वृद्धि हुई और ये 1,420.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट 24.57% की वृद्धि के साथ 343.1 करोड़ रुपये हो गया

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)