AC-वॉशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी के शेयर में लगा 10% लोअर सर्किट, FY26 में ग्रोथ की कम उम्मीद ने निवेशकों की डुबाई लुटिया
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर (PG Electroplast Stock Price) में 10 फीसदी गिरावट आई है। दो दिन में (आज और शुक्रवार) इसका शेयर 33 फीसदी फिसल चुका है। दरअसल कंपनी का शेयर कमजोर तिमाही नतीजों और अगले वित्त वर्ष में कम ग्रोथ की उम्मीद के कारण गिर रहा है। कंपनी ने खुद ही कम ग्रोथ की उम्मीद लगाई है।

नई दिल्ली। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर में आज 10 फीसदी लोअर सर्किट लग गया है। ये कंपनी एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी और एयर कूलर जैसे प्रोडक्ट्स या इनमें इस्तेमाल होने वाले कुछ पुर्जों की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
बता दें कि दो दिन में (आज और बीता शुक्रवार) इसका शेयर 33 फीसदी गिर गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर कमजोर तिमाही नतीजों के चलते 23 फीसदी गिरा था। जबकि आज ये 10 फीसदी लुढ़ककर 530.15 रु पर आ गया है।
ये भी पढ़ें - SBI Share Price: एसबीआई का शेयर लगा सकता है लंबी छलांग, टार्गेट प्राइस जानकर ललचा जाएगा मन, जल्दी खरीदने पर होगी कमाई !
कैसे रहे तिमाही नतीजे
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) प्रोवाइडर है, जो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड्स के लिए ऑरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ओडीएम) और ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग (ओईएम) में एक्सपर्टाइज रखती है।
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 21% घटकर 67 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले यह 85 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 14% बढ़कर 1,504 करोड़ रुपये हो गया।
ये भी है शेयर में गिरावट का बड़ा कारण
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट को उम्मीद है कि इसका प्रोडक्ट बिजनेस 17% से 21% बढ़कर 4,140 करोड़ रुपये से 4,280 करोड़ रुपये के बीच हो जाएगा, जबकि पहले 4,770 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। इसका कहना है कि मॉनसून के जल्दी आने से रूम एसी की सीजनल बिक्री प्रभावित हुई, जिससे पहली तिमाही की शुरुआत धीमी रही।
हालाँकि, अंडरलाइंग डिमांड इंडिकेटर्स मज़बूत बने हुए हैं, और रूम एसी और वाशिंग मशीन जैसी मुख्य श्रेणियों में कम पहुँच को देखते हुए, कंपनी को लॉन्ग टर्म में संभावनाएँ दिखाई दे रही हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।