Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारस पत्थर साबित हुआ NSDL IPO, एसबीआई के ₹1.2 Cr को बनाया ₹7800 Cr, HDFC-IDBI ने भर-भर के कमाई दौलत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:36 PM (IST)

    एनएसडीएल की लिस्टिंग (NSDL Listing) के बाद एसबीआई आईडीबीआई बैंक और एसयूयूटीआई जैसे शुरुआती निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। एसबीआई को 7800.60 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक को 3892.80 करोड़ रुपये और एसयूयूटीआई को 1330.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एनएसडीएल ने आईपीओ में 800 रुपये प्रति शेयर के रेट पर शेयर जारी किए थे जिसके बाद शेयर की कीमत में तेजी आई।

    Hero Image
    एनएसडीएल ने आम निवेशकों के साथ-साथ एसबीआई को भी कर दिया मालामाल

    नई दिल्ली। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की लिस्टिंग के बाद से तीन दिनों में 62.5% की तेजी ने शुरुआती इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए मार्क-टू-मार्केट प्रॉफिट में जबरदस्त वृद्धि की है, जिसमें SBI, IDBI Bank और SUUTI को कई गुना लाभ हुआ है। एनएसडीएल ने आईपीओ में 800 रुपये के रेट पर शेयर जारी किए। लिस्टिंग और उसके बाद इसके शेयर की तेजी के निवेशकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया, जो कि 8 अगस्त को लिस्टिंग के बाद केवल तीन कारोबारी दिनों में 1,300.30 रुपये तक बढ़ गया। अब इससे SBI समेत बाकी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने कितन प्रॉफिट कमाया, आइए बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - इस एक्ट्रेस ने शुरू किया 'बिना इंसानी हाथ लगा पानी' बेचने का बिजनेस, महंगा इतना कि 200 रु में मिलेगा सिर्फ 750 ml

    SBI ने कमाया सबसे तगड़ा प्रॉफिट

    भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) NSDL से कमाई करने में सबसे आगे रहा है। एसबीआई ने सिर्फ 2 रुपये प्रति शेयर पर इसके 60 लाख शेयर (3% हिस्सेदारी) खरीदे थे, जिससे SBI का 1.20 करोड़ रुपये का निवेश अब 7,801.80 करोड़ रुपये बन गया है। यानी 7,800.60 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला मुनाफा और 6,50,050% का शानदार रिटर्न।

    IDBI बैंक ने भी SBI की तरह शानदार कमाई की और 650 गुना रिटर्न कमाया। इसके 2.99 करोड़ शेयर (14.99% हिस्सेदारी), जिन्हें 2 रुपये प्रति शेयर के रेट से 5.99 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, अब 3,898.80 करोड़ रुपये के हो गए हैं, जो 3,892.80 करोड़ रुपये के लाभ में तब्दील हो गए हैं।

    और किसे कितना लाभ कमाया

    स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) ने 1.02 करोड़ शेयर (5.12% हिस्सेदारी), 2 रुपये प्रति शेयर के रेट पर 2.049 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जो अब 1,332.68 करोड़ रुपये के हो गए हैं। यानी 1,330.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने, 12.28 रुपये प्रति शेयर पर NSDL के शेयर खरीदे थे। इसने IPO में कुछ हिस्सेदारी बेची। NSE के 36.84 करोड़ रुपये के निवेश को 3,900.90 करोड़ रुपये में बदल दिया।

    HDFC Bank ने कितना कमाया प्रॉफिट

    एचडीएफसी बैंक, जिसने ₹108.29 प्रति शेयर पर 1.38 करोड़ शेयर (6.95% हिस्सेदारी) खरीदे। इसका ₹150.54 करोड़ का निवेश बढ़कर ₹1,657.54 करोड़ हो गया है। इसका मतलब है कि बैंक को ₹1,507 करोड़ का मुनाफा और 1,101.14% का रिटर्न मिला है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)