Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस ने शुरू किया 'बिना इंसानी हाथ लगा पानी' बेचने का बिजनेस, महंगा इतना कि 200 रु में मिलेगा सिर्फ 750 ml

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:37 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने पानी का बिजनेस (Bhumi Pednekar Business) शुरू किया है। उनके ब्रांड का नाम है बैकबे। इसके लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक में एक प्लांट भी लगाया है। ये कारोबार उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर शुरू किया है। इस ब्रांड के 750 ml पानी के पैक की कीमत 200 रु है।

    Hero Image
    भूमि पेडनेकर ने शुरू किया पानी का नया बिजनेस

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar Entrepreneurship) ने हाल ही में अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ मिलकर एक बेवरेज ब्रांड, बैकबे (Backbay Premium Water), लॉन्च किया है। पेडनेकर बहनें पिछले दो सालों से इस ब्रांड पर काम कर रही थीं और अब उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई है, जहाँ "नेचुरल मिनरल वाटर" की पैकेजिंग की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत की बात करें तो इस ब्रांड ने 500 मिलीलीटर के पैकेट का रेट 150 रुपये और 750 मिलीलीटर के पैकेट का रेट 200 रुपये रखा है।

    ये भी पढ़ें - कौन थे लग्जरी घड़ी ब्रांड Rolex के फाउंडर, ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने लगाया हिटलर के लिए जासूसी का आरोप, दशकों बाद खुले राज?

    महिलाओं के हाथों में होगी बागडोर

    भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर ने अपने ब्रांड को प्रमोट करते हुए कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने अपने ब्रांड के पीछे की कहानी, उसके नाम और प्रोडक्ट की कीमत के बारे में बताया।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूमि के मुताबिक हिमाचल में कंपनी की अपनी फैसिलिटी है, जहां प्लांट लगाया गया है। कंपनी की वर्कफोर्स की लीडरशिप महिलाएँ कर रही हैं। कंपनी की प्रतिदिन क्षमता 45,000 बॉक्स बनाने की है।

    क्यों अलग है Backbay

    Backbay की पैकेजिंग बाजार में अक्सर मिलने वाली प्लास्टिक और कांच की बोतलों की पैकेजिंग (Sustainable Packaging) से अलग है। Backbay की पैकेजिंग गेबल टॉप पेपर पैकेजिंग है। इस पैकेट की कैप भी बायो कैप है। भारत में इस तरह की पैकेजिंग का इस्तेमाल करने वाली ये अकेली कंपनी हैं।

    प्रीमियम बेवरेज ब्रांड होगा Backbay

    Backbay सिर्फ एक पानी का ब्रांड नहीं होगा, बल्कि ये एक प्रीमियम बेवरेज ब्रांड होगा, जिसके कई प्रोडक्ट्स अभी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेज में हैं। कंपनी के पास तीन फ्लेवर वाला स्पार्कलिंग वॉटर भी है, जिसमें लीची, पीच और लाइम शामिल हैं।

    कीमत इतनी ज्यादा क्यों

    कीमत के पीछे का कारण बताते हुए भूमि ने कहा है कि हम हिमालयन प्रीमियम वॉटर हैं। ये पानी प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले खनिजों और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है। हम अगले चार सालों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना चाहते हैं। और 15 साल बाद, हम हर किसी के घर में पहुँचना चाहते हैं। हमारा पानी (पानी के) सोर्स पर ही पैक किया जाता है। इसे इंसानी हाथों से छुआ नहीं जाता।"