सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन थे लग्जरी घड़ी ब्रांड Rolex के फाउंडर, ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने लगाया हिटलर के लिए जासूसी का आरोप, दशकों बाद खुले राज

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    एक रिपोर्ट में रोलेक्स के फाउंडर हैंस विल्सडॉर्फ (Hans Wilsdorf) पर नाजी जासूस होने का आरोप लगा है और कहा गया है कि वे एडॉल्फ हिटलर के शासन के प्रति सहानुभूति रखते थे। खुफिया एजेंसी MI5 को हैंस विल्सडॉर्फ पर मित्र देशों के लिए खतरा होने का भी शक था। रोलेक्स ने इन आरोपों पर रिसर्च करने के लिए इतिहासकारों की एक टीम बनाई है।

    Hero Image
    रोलेक्स के फाउंडर पर लगा जासूसी का आरोप

    नई दिल्ली। फेमस घड़ी ब्रांड रोलेक्स (Rolex) के फाउंडर हैंस विल्सडॉर्फ (Hans Wilsdorf) पर नाजी जासूस होने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इन आरोपों में कहा गया है कि वे जर्मनी के चांसलर एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) के शासन के प्रति गहरी सहानुभूति रखते थे। ये दाला किया गया है द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में, जिसके अंदर नेशनल अर्काइव्स में पहले से मौजूद गोपनीय दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया है कि खुफिया सेवा के एजेंट विल्सडॉर्फ की निष्ठा के कारण उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Market Outlook: लगातार छठे हफ्ते गिरा मार्केट, बहुत अहम सपोर्ट लेवल से नीचे आया Nifty, अब आगे क्या; एक्सपर्ट्स से समझें

    मित्र देशों के लिए थे खतरा !

    वर्ल्ड वॉर II के दस्तावेज़, जिन पर MI5 का सिविल सर्विस निकनेम "बॉक्स 500" दर्ज है, 1941 और 1943 के बीच के हैं, विल्स्डॉर्फ को "सबसे आपत्तिजनक" और "जासूसी के लिए संदिग्ध" बताते हैं। एक ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद, दस्तावेज़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI5 ने विल्स्डॉर्फ को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मित्र देशों के हितों के लिए एक संभावित खातरा माना था।

    Rolex ने किया दिया जवाब

    इन आरोपों पर जवाब देते हुए, रोलेक्स ने कहा कि उसे नेशनल अर्काइव्स में मौजूद फाइल की पूरी जानकारी है और उसने आगे की रिसर्च के लिए इतिहासकारों की एक टीम बनाई है। इन आरोपों की संवेदनशीलता को देखते हुए, कंपनी ने इतिहासकारों की एक स्वतंत्र, आधिकारिक टीम को पहले ही अपॉइंट कर दिया है जो उस अवधि के दौरान हैंस विल्सडॉर्फ की सटीक भूमिका पर रिसर्च कर रही है।

    12 साल की उम्र में हुए अनाथ

    1881 में बवेरिया (अब जर्मनी का हिस्सा) में हैंस एबरहार्ड विल्हेम विल्स्डॉर्फ का जन्म हआ और 1893 में बारह वर्ष की आयु में वे अनाथ हो गए। 1903 में वे लंदन, इंग्लैंड चले गए और 1905 में 24 वर्ष की आयु में ब्रिटिश साम्राज्य को घड़ियाँ निर्यात करने वाली कंपनी विल्स्डॉर्फ एंड डेविस बनाई, जिसके लिए साल 1908 में रोलेक्स नाम रजिस्टर कराया।

    1919 में पहुंचे स्विट्ज़रलैंड

    1919 में, उन्होंने कंपनी का हेडक्वार्टर, जिनेवा स्विट्ज़रलैंड में ट्रांसफर कर दिया। 1960 में विल्सडॉर्फ का निधन हो गया और उन्होंने रोलेक्स में अपनी हिस्सेदारी हैंस विल्सडॉर्फ फाउंडेशन को दे दी, जो आज भी कंपनी का मालिक है और चेरिटेबल कार्य करती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें