सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन ला रही IPO, 10 दिसंबर से मिलेगा पैसा लगाने का मौका: GMP कितना?

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:45 PM (IST)

    डायलिसिस सेवा प्रदाता नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ (Nephrocare Health Services IPO) 10 दिसंबर को खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹438-₹460 प्रति शेयर ...और पढ़ें

    Hero Image

    10 दिसंबर को खुलेगा नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज का आईपीओ

    नई दिल्ली। डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज (Nephrocare Health Services IPO) ने अपने आईपीओ के लिए शेयरों का प्राइस बैंड 438 से 460 रुपये प्रति शेयर तय किया है। बता दें कि नेफ्रोकेयर एशिया की सबसे बड़ी डायलिसिस चेन है। ये नेफ्रोप्लस ब्रांड के तहत डायलिसिस सेंटर चलाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    871 करोड़ रुपये का आईपीओ

    हैदराबाद स्थित कंपनी का 871 करोड़ रुपये का आईपीओ 10 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा। वहीं एंकर यानी बड़े निवेश नौ दिसंबर को बोली लगाएंगे। आईपीओ में 353.4 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचे जाएंगे और साथ ही 517.6 करोड़ रुपये के 1.12 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचे जाएंगे। इससे कुल इश्यू का साइज 871 करोड़ रुपये बनता है।

    ये प्रमोटर बेचेंगे हिस्सेदारी

    ओएफएस के तहत जो प्रमोटर नेफ्रोकेयर में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, उनमें इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड II, हेल्थकेयर पैरेंट, इन्वेस्टकॉर्प ग्रोथ ऑपर्चुनिटी फंड और एडोरस इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। वहीं अन्य शेयरधारकों में इन्वेस्टकॉर्प इंडिया प्राइवेट इक्विटी ऑपर्चुनिटी, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन और 360 वन स्पेशल ऑपर्चुनिटीज फंड्स भी शेयर बेचेंगे।

    फंड का यूज कैसे करेगी

    सेबी के पास जमा कंपनी की जानकारी के अनुसार, नए इश्यू में से, कंपनी 129.1 करोड़ रुपये का उपयोग भारत में नए डायलिसिस क्लीनिक खोलने के लिए करेगी। वहीं 136 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी पैसा सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। नेफ्रोप्लस 17 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी।

    ये भी पढ़ें - इस राज्य सरकार ने अदाणी ग्रुप को सौंप दी 480 एकड़ जमीन, अब तैयार करेगी डेटा सेंटर

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें