Motilal Oswal ने 5 शेयरों पर जताया भरोसा, दी BUY रेटिंग, 3 लाख के बन सकते हैं 4 लाख तक !
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 शेयरों में निवेश (Stocks To Buy) करने की सलाह दी है। ये शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं लेकिन इन शेयरों को कम से कम एक साल तक होल्ड करना होगा। इनमें Time Technoplast Kaynes Technology और ICICI Bank शामिल हैं।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपनी रिपोर्ट में 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह (Stocks To Buy) दी है। ये शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। मगर मोतीलाल ओसवाल ने शेयरों को होल्ड करने के लिए 1 साल की अवधि भी दी है। यानी आपको कम से कम इन शेयरों को 1 साल तक होल्ड करना होगा। पर इस दौरान ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। आगे जानिए इन शेयरों के नाम और Target।
ये भी पढ़ें - सोमवार से खुलने जा रहा Anthem Biosciences IPO, GMP देख टूट पड़ेंगे निवेशक !
Time Technoplast Share Target
मोतीलाल ओसवाल ने टाइम टेक्नोप्लास्ट को 578 रु के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाद दी है। जबकि ये शुक्रवार को करीब 440 रु पर बंद हुआ था। यानी ये इस रेट से करीब 31% रिटर्न दे सकता है। अगर ये इतना रिटर्न देने में सफल रहता है तो आपके 3 लाख रु 4 लाख रु बन सकते हैं।
Kaynes Technology Share Target
Kaynes Technology के शेयर का लास्ट क्लोजिंग रेट 5987 रु है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसका टार्गेट 7300 रु दिया है। इस हिसाब से Kaynes Technology का शेयर 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
ICICI Bank Share Market
यदि आप बैंकिंग सेक्टर में रुचि रखते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक का शेयर इस समय अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके शेयर का रेट 1422 रु है, जबकि ब्रोकरेज फर्म ने 16 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद के साथ शेयर के लिए 1650 रु का टार्गेट दिया है।
Hindustan Aeronautics Share Target
डिफेंस सेक्टर में से मोतीलाल ओसवाल ने Hindustan Aeronautics को चुना है। इसका शेयर फिलहाल 4858 रु के आस-पास है, पर इसके लिए टार्गेट 5650 रु है। इस टार्गेट के आधार पर ये शेयर 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
UTI AMC Share Market
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से मोतीलाल ओसवाल ने UTI AMC पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार इसका शेयर मौजूदा भाव 1383 रु से बढ़कर 1550 रु पर जा सकता है। यानी शेयर से 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।