सोमवार से खुलने जा रहा Anthem Biosciences IPO, GMP देख टूट पड़ेंगे निवेशक !
एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences) का IPO आज 14 जुलाई को खुलने जा रहा है और 16 जुलाई को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट (Anthem Biosciences IPO Allotment) 17 जुलाई को होने की संभावना है और लिस्टिंग 21 जुलाई को हो सकती है। IPO खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) में तेजी देखी जा रही है। एंथम बायोसाइंसेज का प्राइस बैंड 540-570 रु है।

नई दिल्ली। आज सोमवार 14 जुलाई से एंथम बायोसाइंसेज का IPO खुलने जा रहा है। ये एक मेनबोर्ड का IPO है, जो कि बुधवार 16 जुलाई को बंद होगा। वहीं IPO के बाद शेयरों का अलॉटमेंट (Anthem Biosciences IPO Allotment) 17 जुलाई को हो सकता है, जबकि इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को हो सकती है। IPO खुलने से पहले ही एंथम बायोसाइंसेज का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) या GMP धमाल मचा रहा है। आम तौर पर निवेशक किसी IPO में पैसा लगाने से पहले GMP भी देखते हैं। आइए जानते हैं कितना है एंथम बायोसाइंसेज का GMP।
ये भी पढ़ें - Stocks in News: RIL और टाटा मोटर्स समेत इन शेयरों पर रखें नजर, जानिए क्यों दिख सकती है मूवमेंट
Anthem Biosciences IPO GMP
एंथम बायोसाइंसेज का प्राइस बैंड (Anthem Biosciences IPO Price Band) 540-570 रु तय किया गया है। किसी भी IPO में फाइनल प्राइस बाद में तय होता है। इंवेस्टोग्रेन के अनुसार एंथम बायोसाइंसेज का GMP 100 रु चल रहा है।
यानी अगर इसके IPO में शेयरों का फाइनल प्राइस 570 रु भी तय किया जाता है तो मौजूदा GMP के आधार पर इसकी लिस्टिंग 670 रु (17.54 फीसदी प्रीमियम) पर हो सकती है।
Anthem Biosciences IPO Lot Size
एंथम बायोसाइंसेज के IPO में लॉट साइज 26 शेयरों की है। इस हिसाब से कोई भी निवेशक कम से कम 26 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है।
इन दिग्गज निवेशकों ने लगाया पैसा
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, अमुंडी फंड्स, ऑप्टिमिक्स होलसेल ग्लोबल इमर्जिंग मार्केट्स शेयर ट्रस्ट, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और सोसाइटी जेनरल जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुक के जरिए से फार्मा इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।