मोतीलाल ओसवाल ने कहा, 'खरीद लो Angel One के शेयर'; Target जानकर ललचा जाएगा मन
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एंजल वन (Angel One Share Price) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। अनुमान है कि शेयर 3200 रुपये तक जा सकता है। वर्तमान में शेयर का मूल्य 2795 रुपये है जिससे लगभग 14.5% रिटर्न की संभावना है। एंजल वन ने सिंगापुर की लिववेल के साथ जॉइंट वेंचर का प्रस्ताव रखा है।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक अन्य ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One Share Price) पर भरोसा जताते हुए इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि एंजल वन का शेयर (Angel One Share Target) 3200 रु तक जा सकता है। जबकि आज इसके शेयर का रेट करीब 10 बजे 29.20 रु या 1.03 फीसदी गिरकर 2795 रु पर आ गया है। यानी मौजूदा भाव से ये शेयर करीब 14.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। आइए जानते हैं कि मोतीलाल ओसवाल ने एंजल वन के शेयर क्यों खरीदने को कहा है।
ये भी पढ़ें - Mutual Fund में क्या होता है Expense Ratio, जो घटा देता है आपका प्रॉफिट, SIP शुरू करने से पहले जरूर करें चेक
सिंगापुर की कंपनी से मिलाया हाथ
एंजल वन ने सिंगापुर स्थित लाइफस्टाइल और वेलनेस फोकस्ड इंश्योरटेक कंपनी लिववेल (LivWell) के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए मंजूरी मिलने पर एक डिजिटल-फर्स्ट जीवन बीमा कंपनी स्थापित की जाएगी।
जॉइंट वेंचर में कितनी होगी हिस्सेदारी
एंजल वन का जॉइंट वेंचर कंपनी में 26% हिस्सेदारी रखने का प्रस्ताव है, जबकि बाकी 74% हिस्सेदारी लिववेल होल्डिंग कंपनी पीटीई लिमिटेड के पास होगी। प्रस्तावित कंपनी में दोनों कंपनियां मिलकर 4 अरब रुपये की कैपिटल इंवेस्टमेंट करेंगी।
कौन संभालेगा मैनेजमेंट
लिववेल को ओलिम्पस कैपिटल (Olympus Capital) का सपोर्ट हासिल है, जो एक एशिया-फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म है। इसने लिववेल में 2.6 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
प्रूडेंशियल एशिया के पूर्व रीजनल सीईओ विल्फ ब्लैकबर्न को इस नये जॉइंट वेंचर का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जबकि अवीवा वियतनाम के पूर्व डिप्टी सीईओ, निखिल वर्मा को सीईओ पद मिलेगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी और राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।