Motilal Oswal की पसंद Nuvama और UTI AMC में सुनहरा मौका, मिलेगा 31% तक रिटर्न !
Motilal Oswal के अनुसार जून 2025 में भारत के पूंजी बाजारों ने इक्विटी और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में अच्छा प्रदर्शन किया। फर्म ने नुवामा (Nuvama Share Target) के शेयरों को 9600 और यूटीआई एएमसी (UTI AMC Share Target) के शेयर को 1550 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये शेयर मौजूदा भाव से 31% और 11% रिटर्न दे सकते हैं।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि जून 2025 में भारत के पूंजी बाजारों (Capital Markets) ने इक्विटी, कमोडिटी और म्यूचुअल फंड सेगमेंट में लचीले रुझानों के साथ स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा। हालाँकि डेरिवेटिव वॉल्यूम में कमी आई, लेकिन रिटेल निवेशकों की भागीदारी और म्यूचुअल फंड फ्लो उत्साहजनक बना रहा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पूंजी बाजार का ईकोसिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस बरकरार रखे हुए है, जिसे डीमैट ग्रोथ, SIP फ्लो और बढ़ती कमोडिटी भागीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयरों में निवेश की भी सलाह दी है।
ये भी पढ़ें - धरी रह गई चीन की चाल, भारत इस कंगारू देश से रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर करने वाला है करार; 100% बन गई बात!
Nuvama Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने Nuvama के लिए पॉजिटिव रुझान जताया है, जिसके पीछे सभी कारोबारी क्षेत्रों में रेवेन्यू ग्रोथ बड़ा कारण है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार वेल्थ सेगमेंट के रिटर्न में कमी आने की संभावना है, लेकिन एसेट मैनेजमेंट वर्टिकल में बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी से थोड़ी भरपाई हो सकती है।
इनके अलावा इसने वित्त वर्ष 25-27 के लिए 18%/19% रेवेन्यू/प्रॉफिट सीएजीआर की उम्मीद जताई है। साथ ही मोतीलाल ओसवाल ने नुवामा के शेयरों को 9600 रु के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। जबकि शुक्रवार को BSE पर इसका शेयर 7,305 रु पर बंद हुआ था। यानी ये मौजूदा भाव से 31 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
UTI AMC Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि यूटीआई एएमसी ने क्वांट फंड (चौथी तिमाही) और मल्टी-कैप फंड (अप्रैल 2025) के लॉन्च के साथ-साथ स्मार्ट बीटा और थीमैटिक इंडेक्स ऑफरिंग के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया। मजबूत पैसिव इनफ्लो और बढ़ते एसआईपी निवेश के कारण चौथी तिमाही का तिमाही औसतन एसेट अंडर मैनेजमेंट साल-दर-साल 17% बढ़ा।
यह बी30 शहरों में अपनी पैठ बढ़ा रहा है, मार्च 2025 में इन क्षेत्रों से मासिक औसत एयूएम का 22% प्राप्त हुआ, जबकि इंडस्ट्री का औसत लगभग 18% है। इसने वित्त वर्ष 2025 में 68 नई टियर-2/3 शाखाएँ भी खोलीं, जिससे 0.9 मिलियन नेट फोलियो जुड़ने में मदद मिली। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान यूटीआई एएमसी का एयूएम/रेवेन्यू/प्रॉफिट सीएजीआर 17%/13%/20% रहेगी।
ब्रोकरेज फर्म ने 1550 रु के टार्गेट के साथ यूटीआई एएमसी के शेयर खरीदने की सलाह दी है, जबकि शुक्रवार को ये 1393.55 रु पर बंद हुआ था। यानी ये शेयर मौजूदा रेट से निवेशकों को 11 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।