Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 दिन से चढ़े जा रहे हैं आनंद महिंद्रा की कंपनी के शेयर, M&M Finance के चार्ट पर ब्रेकआउट, बड़ी तेजी की उम्मीद

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (MM Finance Shares) के स्टॉक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट ने बताया कि टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है और 290 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है ऐसे में निकट अवधि में 305 रुपये के अहम स्तर तक पहुंच सकता है।

    Hero Image
    एम एंड एम फाइनेंस के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।

    नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप देश का दिग्गज बिजनेस घराना है जो ऑटो और फाइनेंशियल समेत अन्य सेक्टर में कारोबार करता है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में तेजी जारी है। इसके अलावा इस ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&M Finance Shares) के स्टॉक्स भी लगातार तेजी दिखा रहे हैं। आनंद महिंद्रा की अगुवाई वाले ग्रुप की कंपनी एम एंड एम फाइनेंस के शेयरों में लगातार चौथा दिन है जब तगड़े वॉल्युम के साथ प्राइस बढ़ रहा है। टेक्निकल चार्ट पर यह शेयर काफी मजबूत दिखाई दे रहा है और 290 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शेयर में जारी तेजी पर आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने अपना नजरिया रखा है और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयरों के लिए अहम लेवल सुझाए हैं।

    टेक्निकल चार्ट पर मजबूत M&M Finance के शेयर

    ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा, "M&M Finance के शेयरों ने हाल ही में 280 के अहम लेवल के ऊपर ब्रेकआउट दिया है, जो नई खरीदारी का संकेत देता है। अगर स्टॉक इस स्तर से ऊपर निरंतर वीकली क्लोजिंग देता है तो आने वाले सत्रों में 305 रुपये के स्तर तक जा सकता है।"

    जिगर पटेल ने कहा कि टेक्निकल इंडिकेटर भी शेयरों में तेजी की पुष्टि कर रहे हैं। खासकर MACD ने जीरो लाइन के पास एक तेजी का क्रॉसओवर दिया है, जिसे आम तौर पर सकारात्मक व मजबूत संकेत माना जाता है।

    शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

    महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस, महिंद्रा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 40000 करोड़ से ज्यादा है। इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, खासकर अधिकतम अवधि में तो यह स्टॉक करीब 1000 फीसद तक चढ़ चुका है। पिछले एक महीने में एम एंड एम फाइनेंस के शेयरों ने 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)