0.99 पैसे से 700 रुपये पहुंचा भाव, अनोखी है 70000% रिटर्न देने वाले इस एनबीएफसी शेयर की कहानी
Shriram finance Share Return: श्रीराम फाइनेंस के शेयरों की कीमत साल दर साल लगातर बढ़ी। एक समय साल 1999 में इस शेयर की कीमत 0.99 पैसे थी और पिछले साल सितंबर में इस कंपनी के शेयरों ने 730 रुपये का हाई लगाया था। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 71000% रिटर्न दिया, यानी निवेशकों का पैसा सात गुना नहीं बल्कि 700 गुना कर दिया।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में देश की एक बड़ी फाइनेंस कंपनी का शेयर शामिल है, जिसकी कीमत 0.99 पैसे से बढ़कर आज 700 रुपये के पार निकल गई है। इस कंपनी का नाम है श्रीराम फाइनेंस (Shriram finance shares), जो देश की दिग्गज एनबीएफसी कंपनी है और मोटर व्हीकल फाइनेंस समेत अलग-अलग सेक्टर में लोन बिजनेस का काम करती है।
इस फाइनेंस कंपनी के शेयर (Shriram finance shares price) ने निवेशकों को 25 साल की अवधि में मालामाल कर दिया है। एक वक्त था जब श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक की कीमत एक रुपये से कम थी और आज इस शेयर का भाव 700 रुपये के पार चला गया है।
0.99 पैसे से 700 रुपये का सफर
श्रीराम फाइनेंस के शेयरों की कीमत साल 1999 में 0.99 पैसे थी और पिछले साल सितंबर में इस कंपनी के शेयरों ने 730 रुपये का हाई लगाया था। 25 साल की इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 71000% रिटर्न दिया, यानी निवेशकों का पैसा सात गुना नहीं बल्कि 700 गुना कर दिया।
फिलहाल, श्रीराम फाइनेंस के शेयर अपने ऑलटाइम हाई 730 रुपये के स्तर से थोड़ी दूर रहकर 703 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
श्रीराम फाइनेंस, देश की एक टॉप नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो मुख्य रूप से कमर्शियल व्हीकल लोन से जुड़ा बिजनेस करती है। यह कंपनी व्यक्ति और बिजनेस वेंचर दोनों को बिजनेस लोन और पर्सनल लोन समेत अन्य तरह के कर्ज मुहैया कराती है। इसके अलावा, एफडी समेत अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स भी ऑफर करती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।