Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    320 करोड़ रुपये डिविडेंड बांटेगी टाटा की यह होटल कंपनी, आज आखिरी मौका, जानिए हर शेयर पर कितने रुपये मिलेंगे

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:57 AM (IST)

    Indian Hotel Dividend: टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल के शेयरधारकों के लिए 27 जून का दिन अहम है। क्योंकि, कंपनी उन्हे डिविडेंड देने जा रही है। वहीं, नए निवेशकों के पास आज डिविंडेड पाने का आखिरी मौका है। क्योंकि, डिविंडेड की रिकॉर्ड डेट 30 जून है, ऐसे में जो लोग आज शेयर खरीदेंगे वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है, और टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा। इस समूह की कंपनी इंडियन होटल के शेयरधारकों के लिए 27 जून का दिन अहम है। क्योंकि, कंपनी उन्हे डिविडेंड देने जा रही है। वहीं, नए निवेशकों के पास आज डिविंडेड पाने का आखिरी मौका है। क्योंकि, डिविंडेड की रिकॉर्ड डेट 30 जून है। इंडियन होटल, टाटा ग्रुप की एक बड़ी कंपनी है जिसके तहत ताज होटल समेत अन्य होटल्स कारोबार आते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए, अगर कोई व्यक्ति आज इंडियन होटल का शेयर खरीदता है तो वह डिविडेंड पाने का हकदार होगा। क्योंकि रिकॉर्ड डेट (30 जून) वाले दिन कंपनी के शेयर उसके डीमैट अकाउंट में होंगे। आइये आपको बताते हैं इंडियन होटल अपने शेयरधारकों को कितना डिविडेंड देने जा रही है।

    इंडियन होटल डिविडेंड और शेयर प्राइस

    इंडियन होटल के शेयर हल्की कमजोरी के साथ 779 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के बोर्ड ने 2.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और इसकी रिकॉर्ड डेट 30 जून तय की है। कंपनी अपने पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड के तौर पर कुल 320 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

    ये भी पढ़ें- स्कीम हो तो ऐसी, सरकार काम सिखाने के साथ देगी पैसे; लाखों का लोन भी मिल जाएगा

    भारतीय शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट साइकल के कारण रिकॉर्ड डेट (30 जून) पर खरीदे गए शेयर लाभांश भुगतान के लिए पात्र नहीं होंगे। इसलिए, 27 जून तक शेयर खरीदने वाले निवेशक ही डिविडेंड के लाभार्थी होंगे। इससे पहले टाटा समूह की इस कंपनी ने जून 2024 में 1.75 रुपये और जून 2023 में 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

    निवेशको को दिया मल्टीबैगर रिटर्न

    इंडियन होटल्स के शेयरों ने इस साल अब तक नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में 25 फीसदी तो 5 सालों में करीब 900% रिटर्न डिलीवर किया है। चौथी तिमाही में इंडियन होटल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 25% बढ़ा, जो विश्लेषकों के अनुमान से कम है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)