Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीम हो तो ऐसी, सरकार काम सिखाने के साथ देगी पैसे; लाखों का लोन भी मिल जाएगा

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:14 AM (IST)

    केंद्र और राज्य सरकार आए दिन कई कल्याणी योजना लाती रहती है। इन स्कीम के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। आज हम ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। इस स्कीम के तहत सरकार आपको कौशल बनाने का काम करती है। इस स्कीम में वे लोग अप्लाई कर सकते हैं, जो पहले से किसी कारीगरी जैसे काम से जुड़े हो और काम में और कौशल होना चाहते हो।  काम सिखाने के साथ सरकार आपको पैसे भी देगी। अगर आप काम सीखने के बाद उसे खुद के बिजनेस के तौर पर शुरू करना चाहते हैं तो लोन भी मिल जाएगा। 

    Hero Image

    नई दिल्ली। सरकार की ओर से कई तरह की स्कीम चलाई जाती है। इसके बारे में लोगों ज्यादा जानकारी नहीं होती। आज हम ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। हम बात करेंगे, PM Vishwakarma Yojana की। इस स्कीम का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को काम सिखाकर उन्हें रोजगार प्रदान करना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इसे स्कीम को लेकर कुछ योग्यता या पात्रता तय की गई है। अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका ये पात्रता पूरा करना जरूरी है। चलिए पहले इस स्कीम की योग्यता पर ही बात करते हैं।

    PM Vishwakarma Yojana के लिए पात्रताइस सकीम में वे लोग अप्लाई कर सकते हैं, जो किसी व्यापार से जुड़े हुए हो।

    जैसे-

    • सुनार हो
    • गुड़िया या खिलौने बनाने वाले
    • हथौड़ा निर्माता
    • दर्जी या धोबी
    • पत्थर तराशने वाले
    • मोची 
    • चटाई/झाड़ू या टोकरी बनाने वाले
    • ताला बनाने वाले 
    • अलग-अलग त्योहार में जो काम करते हैं।

     

    सरल शब्दों में कहा जाए, ऐसे लोग जो किसी तरह की कारीगरी से जुड़े हुए हो। 

    कैसे करें अप्लाई?

    इस स्कीम में आप पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं।

    इससे पहले आपको अपने घर के पास स्थित साइबर कैफे या सीएससी (Common Service Centre) जाकर मोबाइल वेरिफिकेशन और आधार ई-केवाईसी पूरा करना होगा।

    वेरिफिकेशन के बाद आप इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट से या सीएससी में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

    स्कीम में रजिस्टर्ड होने के बाद आप ऑनलाइन ही पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और सेटीफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

    फिर वेबसाइट में जाकर अलग-अलग बेनिफिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए?

    अगर आप इस स्कीम में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स जमा कर लें।

    • वोटर आईडी
    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • इनकम सर्टिफिकेट
    • कास्ट सर्टिफिकेट
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
    • Domicile सर्टिफिकेट
    • काम से संबंधित दस्तावेज
    • ईमेल आईडी
    • फोन नंबर 

    क्या मिलेंगे लाभ?

    इस स्कीम के तहत आप अपने काम को और ज्यादा सीखने के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान आपको हर दिन 500 रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही आप टूलकिट खरीदने के लिए सरकार 15 हजार रुपये देती है। 

    इस स्कीम के तहत आपको काम शुरू करने के लिए एक लाख रुपये तक लोन देती है। अगर आप इस लोन का भुगतान सही समय पर करते हैं, तो आपको 2 लाख रुपये का और लोन मिल जाता है।  

    यह भी पढ़ें:- बड़े कमाल की है ये स्कीम, पत्नी-पति दोनों हो जाएंगे रिटायरमेंट फ्री, कैसे करें अप्लाई?