बड़े कमाल की है ये स्कीम, पति-पत्नी दोनों बिताएंगे टेंशन फ्री रिटायरमेंट, कैसे करें अप्लाई?
इस महंगाई के जमाने में रिटायरमेंट लाइफ सिक्योर रखना काफी जरूरी है। आज हम ऐसी स्कीम लेकर आए हैं, जिसके जरिए पति और पत्नी दोनों की रिटायरमेंट लाइफ सुरक्षित हो जाती है। इस योजना में अप्लाई कर दोनों को ही रिटायरमेंट ऐज पर पेंशन मिलेगी।
नई दिल्ली। रिटायरमेंट लाइफ अगर आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें, तो भविष्य में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। इसलिए अभी से ही रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जुटाना जरूरी है। आज हम ऐसी स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं, जिसके जरिए आप अपना और अपनी पति या पत्नी का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं, अटल पेंशन योजना की। आइए इस योजना के बारे में डिटेल में बात करते हैं।
5000 रुपये तक मिल सकती है पेंशन
अटल पेंशन योजना के तहत आपको और आपकी पति या पत्नी दोनों को ही 5000-5000 रुपये की पेंशन मिल सकती है। कुल मिलाकर आपको 10,000 रुपये पेंशन के रूप में मिल जाएंगे। आप इस योजना में जितनी जल्दी अप्लाई करेंगे, आपकी भुगतान राशि उतनी ही कम होगी।
इस योजना में 18 साल से 40 साल के बीच कभी भी अप्लाई किया जा सकता है। इस योजना में आपको 18 साल में 210 रुपये निवेश करने होंगे। भुगतान राशि आपकी पेंशन राशि और इस बात पर निर्भर करता है कि आपने इस योजना में कितनी जल्दी अप्लाई किया है।
कैसे करें योजना में अप्लाई?
अगर आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पास में स्थित किसी बैंक शाखा में जाना होगा।
स्टेप 2- यहां जाकर आपको बैंक अधिकारी से योजना में अप्लाई करने के लिए फॉर्म का आवेदन करना होगा।
स्टेप 3- जिसके फॉर्म में मांगे गए जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
स्टेप 4- फॉर्म सबमिट के बाद वे आगे की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
स्टेप 5- वहीं फॉर्म जमा करने के दौरान आपसे ये पूछा जाएगा की आप 1000 से लेकर 5000 रुपये में से
कौन-सा प्लान चुनना चाहते हैं।
स्टेप 6- जिसके बाद कुछ दिनों में आपका बैंक खाता योजना से लिंक हो जाएगा।
इस तरह से आप योजना में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।