Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 साल पुराने इस प्राइवेट बैंक ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, जानिए कितने स्टॉक मिलेंगे, क्या है रिकॉर्ड डेट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:30 PM (IST)

    Karur Vysya Bank Bonus Issue करूर वैश्य बैंक ने 24 जुलाई को अपने शेयरधारकों के लिए 15 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की। बैंक ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त फिक्स की है। इस तारीख कंपनी के शेयर जिन लोगों के पास होंगे वे बोनस स्टॉक पाने के हकदार होंगे।

    Hero Image
    करूर वैश्य बैंक ने 24 जुलाई को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। देश में 109 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। दरअसल, करूर वैश्य बैंक ने 24 जुलाई को अपने शेयरधारकों के लिए 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की। खास बात है कि यह इस प्राइवेट बैंक ने करीब 7 साल के अंतरला में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जिन पात्र शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के स्टॉक्स होंगे, उन्हें प्रत्येक 5 शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा। हालांकि, बोनस इश्यू की मंजूरी कंपनी की आगामी एजीएम में बैंक के सदस्यों की स्वीकृति और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन होगी।

    बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट

    करूर वैश्य बैंक ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त फिक्स की है। इसका मतलब है कि इस तारीख कंपनी के शेयर, जिन लोगों के पास होंगे, वे बोनस स्टॉक पाने के हकदार होंगे।

    2018 में दिए थे बोनस शेयर

    इससे पहले करूर वैश्य बैंक ने अगस्त 2018 में अपने पात्र शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। वहीं, 2010 में 2:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। सबसे पहले कंपनी 1:1 के अनुपात में अपना पहला बोनस शेयर जारी करने की घोषणा 2002 में की थी।

    ये भी पढ़ें- बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने दी बायबैक को मंजूरी, हर शेयर पर मिलेगा ₹45 का फायदा, 245 रुपये है स्टॉक का भाव

    बैंक ने जारी किए Q1 रिजल्ट

    बोनस इश्यू के साथ, करूर वैश्य बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 5 प्रतिशत बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गई।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)