100 साल पुराने इस प्राइवेट बैंक ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, जानिए कितने स्टॉक मिलेंगे, क्या है रिकॉर्ड डेट
Karur Vysya Bank Bonus Issue करूर वैश्य बैंक ने 24 जुलाई को अपने शेयरधारकों के लिए 15 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की। बैंक ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त फिक्स की है। इस तारीख कंपनी के शेयर जिन लोगों के पास होंगे वे बोनस स्टॉक पाने के हकदार होंगे।

नई दिल्ली। देश में 109 साल पुराने प्राइवेट बैंक ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। दरअसल, करूर वैश्य बैंक ने 24 जुलाई को अपने शेयरधारकों के लिए 1:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की। खास बात है कि यह इस प्राइवेट बैंक ने करीब 7 साल के अंतरला में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जिन पात्र शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के स्टॉक्स होंगे, उन्हें प्रत्येक 5 शेयरों पर एक बोनस शेयर मिलेगा। हालांकि, बोनस इश्यू की मंजूरी कंपनी की आगामी एजीएम में बैंक के सदस्यों की स्वीकृति और अन्य रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन होगी।
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट
करूर वैश्य बैंक ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त फिक्स की है। इसका मतलब है कि इस तारीख कंपनी के शेयर, जिन लोगों के पास होंगे, वे बोनस स्टॉक पाने के हकदार होंगे।
2018 में दिए थे बोनस शेयर
इससे पहले करूर वैश्य बैंक ने अगस्त 2018 में अपने पात्र शेयरधारकों को 1:10 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। वहीं, 2010 में 2:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे। सबसे पहले कंपनी 1:1 के अनुपात में अपना पहला बोनस शेयर जारी करने की घोषणा 2002 में की थी।
बैंक ने जारी किए Q1 रिजल्ट
बोनस इश्यू के साथ, करूर वैश्य बैंक ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 521.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 5 प्रतिशत बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये हो गई।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।