बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने दी बायबैक को मंजूरी, हर शेयर पर मिलेगा ₹45 का फायदा, 245 रुपये है स्टॉक का भाव
Bajaj Consumer Buyback बजाज कंज्यूमर केयर ने कहा कि वह 64.34 लाख इक्विटी शेयरों को बायबैक करेगी जो कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 4.69% है। इसके लिए कंपनी ने बायबैक प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर तय किया है और स्टॉक का करंट प्राइस 245.07 रुपये है। हालांकि बायबैक के लिए कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है।

नई दिल्ली। बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज कंज्यूमर केयर ने शेयर बायबैक (Bajaj Consumer Share Buyback) का ऐलान किया है। खास बात है कि कंपनी अपने 64.34 लाख स्टॉक, शेयरधारकों से 18 फीसदी प्रीमियम पर खरीदेगी यानी हर शेयर पर मौजूदा भाव से 18 प्रतिशत पैसा ज्यादा देगी। इसके लिए कंपनी ने बायबैक प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर तय किया है, और स्टॉक का करंट प्राइस 245.07 रुपये है।
बजाज कंज्यूमर केयर ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि वह ₹1 फेस वैल्यू के 64.34 लाख इक्विटी शेयरों को बायबैक करेगी, जो कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों का 4.69% है। हालांकि, बायबैक के लिए कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है।
दूसरी बार शेयर बायबैक का ऐलान
यह लगातार दूसरा साल है जब बजाज कंज्यूमर शेयर बायबैक पर विचार कर रही है, इससे पहले 2024 में कंपनी ने बायबैक किया था। जुलाई 2024 में बजाज कंज्यूमर केयर ने ₹166.49 करोड़ मूल्य के बायबैक का ऐलान किया था, जिसे टेंडर ऑफर के माध्यम से पूरा किया गया था।
खास बात है कि पिछली बार भी कंपनी ने शेयरों का बायबैक प्राइस ₹290 प्रति शेयर निर्धारित किया था और कंपनी के स्टॉक अभी भी उस लेवल से नीचे कारोबार कर रहे हैं। शेयर बायबैक में कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों से अपने शेयर खरीदती है, इसे अक्सर निवेशकों को पूंजी वापस करने का एक कर-कुशल तरीका माना जाता है।
हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में नए नियम लागू होने के बाद से बायबैक ऐलान की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा, संशोधित नियमों के तहत, इक्विटी शेयर बायबैक से हासिल होने वाली इनकम पर अब शेयरधारकों को टैक्स देना होगा, जबकि पहले कर का बोझ कंपनी पर होता था।
क्या है कंपनी का कारोबार
बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड, बजाज ग्रुप की कंपनी है। 3495 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती है। इस कंपनी के शेयरों में मार्च 2025 से लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
मार्च 2025 में बजाज कंज्यूमर केयर के शेयरों का भाव 152 रुपये था और अब कीमत 245 रुपये है। जून और जुलाई में यह स्टॉक क्रमशः 19 और 17 फीसदी तक चढ़ गया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।