Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजिया और भुजिया बनाने वाली मशहूर कंपनी ने किया बड़ा करार, इस पड़ोसी देश में फैलाएगी कारोबार, खबर से उछले शेयर

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    Bikaji Foods Joint Venture बीकाजी फूड्स ने पड़ोसी देश में अपने नमकीन ब्रांड को पहुंचाने के लिए चौधरी ग्रुप के साथ अहम करार किया है। इसके तहत दोनों पार्टी नेपाल में एक अत्याधुनिक सुविधा केंद्र बनाने के लिए पूंजी निवेश करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम समय में बेहतर नमकीन और मिठाइयाँ मिल सकें।

    Hero Image
    बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने चौधरी ग्रुप के साथ अहम करार किया है।

    नई दिल्ली। बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में 24 जुलाई को 3% से ज़्यादा की तेजी आ गई। दरअसल, शेयरों में यह बढ़ोतरी कंपनी के उस ऐलान के बाद हुई जिसमें बिकाजी फूड्स ने बताया कि नेपाल के चौधरी समूह के साथ उसने एक ज्वाइंट वेंचर किया है। यह पार्टनरशिप नेपाल में बीकाजी के पोर्टफोलियो के प्रोडक्ट्स जैसे- भुजिया, नमकीन, पापड़, डिब्बा बंद मिठाइयाँ और स्नैक्स के निर्माण, व्यापार और मार्केटिंग पर केंद्रित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकाजी फूड्स और चौधरी ग्रुप के बीच हुए इस समझौते की शर्तों के अनुसार, इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी में बीएफआईएल और सीजी फूड्स का बराबर-बराबर स्वामित्व होगा। कंपनी ने आगे कहा, "दोनों पक्ष नेपाल में एक अत्याधुनिक सुविधा केंद्र बनाने के लिए पूंजी निवेश करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम समय में बेहतर नमकीन और मिठाइयाँ मिल सकें।"

    बढ़त पर खुले, गिरावट पर बंद शेयर

    बीकाजी फूड्स के शेयर 24 जुलाई को 790 रुपये पर खुले और 814.65 का हाई लगा दिया। हालांकि, मार्केट में हावी गिरावट के चलते कंपनी के शेयर 778.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने करीब 10% और इस साल अब तक 2.10% रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें- 12 महीने में 4287 रुपये तक जा सकता है इस कंपनी के शेयर का भाव, आनंद राठी का दावा, 5 साल पहले ₹350 थी कीमत

    इससे पहले 23 जुलाई को बीकाजी फ़ूड्स इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही (Q1FY26) में, बीकाजी फूड्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Y-o-Y बेसिस पर) 9 प्रतिशत बढ़कर ₹58.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹57.8 करोड़ था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)