Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 महीने में 4287 रुपये तक जा सकता है इस कंपनी के शेयर का भाव, आनंद राठी का दावा, 5 साल पहले ₹350 थी कीमत

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 02:48 PM (IST)

    KEI Industries Share ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट में खरीदारी की सलाह दी है। यह मल्टीबैगर शेयर पिछले 5 सालों में करीब 1000 फीसदी रिटर्न दे चुका है लेकिन एक साल से इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है और इस शॉर्ट टर्म में नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    आनंद राठी ने KEI इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    नई दिल्ली। केबल और वायर बनाने वाली कंपनी KEI Industries Ltd के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi Buy Call) ने बड़े टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केईआई इंडस्ट्रीज, मजबूत घरेलू संस्थागत, रिटेल और एक्सपोर्ट डिमांड के सहारे अपने ग्रोथ को तेजी से बनाए रखने के लिए तैयार है। यह मल्टीबैगर शेयर पिछले 5 सालों में करीब 1000 फीसदी रिटर्न दे चुका है, लेकिन एक साल से इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है। अब आनंद राठी ने इस कंपनी के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 4827 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, शेयर 3897 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल अब तक केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 12 फीसदी तक नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है।

    ये भी पढ़ें- Penny Stocks: 1 रु वाले 3 धमाकेदार Shares, 5 साल में 6.5 गुना तक कर दिया पैसा, रेवेनयू-EBITDA ग्रोथ भी लाजवाब !

    ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश में डेटा सेंटर, सोलर और एयर रिन्यूबल एनर्जी, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन, थर्मल पावर, पंप स्टोरेज और हाइवे टनल जैसे क्षेत्रों में प्रोजेक्ट्स को लेकर मजबूत डिमांड का रुझान बना हुआ है, जो कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    केईआई इंडस्ट्रीज, 1968 में कॉरपोरेटेड, ईएचवी केबल, एचटी केबल, एलटी केबल जैसे तारों और केबलों का निर्माण करती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स भारत में बेचने के अलावा विदेशों में निर्यात भी करती है।

    इस कंपनी ने मई में अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे। Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 168.5 करोड़ रुपये की तुलना में 34.4% बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू , जिसमें सालाना आधार पर 25% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)